The Lallantop

हर की पौड़ी पर 'शेख' बनकर घूम रहे थे युवक, पुलिस ने पकड़ा तो नवीन और प्रिंस निकले

Haridwar, Uttarakhand: आरोपियों की पहचान नवीन और प्रिंस के तौर पर हुई है. पूछताछ में पुलिस को बताया कि यूट्यूब पर व्यूज पाने के लिए यह सब किया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. (फोटो: आजतक)

उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में खुद को ‘शेख’ बताने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों हर की पौड़ी पर अरबी ड्रेस पहनकर घूम रहे थे और वीडियो बना रहे थे. स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों की पहचान नवीन और प्रिंस के तौर पर हुई है. पूछताछ में पुलिस को बताया कि यूट्यूब पर व्यूज पाने के लिए यह सब किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पूरा मामला समझते हैं

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जनवरी को दो युवक ‘हर की पौड़ी’ क्षेत्र में अरबी वेशभूषा पहनकर घूमते दिखाई दिए. युवक खुद को अरब का शेख बता रहे थे और वीडियो बना रहे थे. जब स्थानीय लोगों और पंडितों ने उन्हें इस वेशभूषा में गंगा घाट पर आने से मना किया तो उन्होंने कहा, “भारत में कहीं भी घूम सकते हैं.” 

Advertisement

मामला बढ़ता देख दोनों युवक कपड़े बदलकर वहां से निकल गए. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद, SSP (हरिद्वार) के निर्देश पर एक टीम गठित की और मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस ने CCTV कैमरों के जरिए दोनों युवकों की तलाश शुरू की. 

जांच में पता चला कि दोनों युवक रावली महदूद, सिडकुल क्षेत्र में रह रहे हैं. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए उन्हें कोतवाली नगर लाया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नवीन कुमार (22 वर्ष) और प्रिंस (22 वर्ष) बताया. 

ये भी पढ़ें: मुस्लिम शख्स की पत्नी का आरोप, ‘हिंदू बनकर शादी की, रेप किया'

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि उनका एक यूट्यूब चैनल है, जिसके लिए वे इस तरह के वीडियो बनाते हैं. इससे पहले उन्होंने पेंटागन मॉल और शिवालिक नगर में भी अलग-अलग वेशभूषा में वीडियो बनाए थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसलिए ज्यादा लाइक-कमेंट पाने के लालच में वे हर की पौड़ी पर भी वीडियो बना रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों युवकों ने यह बात स्वीकार की है कि उनकी इस हरकत से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की वीडियो न बनाने का भरोसा दिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और कड़ी चेतावनी दी.

वीडियो: उत्तराखंड चुनाव: हर की पौड़ी में मिले इस गोताखोर को जान बचाने का कितना पैसा मिलता है?

Advertisement