मुस्लिम शख्स की पत्नी का आरोप, 'हिंदू बनकर शादी की, रेप किया, मारपीट का विरोध किया तो गंजा कर दिया'
महिला का दावा- 'महमूद पहले से शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं.'

पहले नाम बदलकर लड़की से शादी की, फिर उसका शोषण किया. उसके साथ मारपीट की, बाल काटे, उसे गंजा कर दिया. ये घटना है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की. एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ के आलमबाग में 20 साल की पीड़ित युवती ने शिकायत की है कि 35 साल के एक शख्स ने झांसा देकर उससे शादी की. आरोपी ने अपना नाम रौनक चौरसिया बताया था. दोनों के बीच प्रेम हुआ. उसके बाद शादी हो गई. लेकिन शादी के बाद कहानी बदल जाती है.
आजतक के संवाददाता आशीष की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद पीड़िता को पता चलता है कि उसके पति का नाम रौनक चौरसिया नहीं महमूद खान है. फिर उसे ये भी पता चलता है कि महमूद तो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन पीड़िता का दुख यहीं खत्म नहीं होता. आरोप है कि महमूद उसे पीटता था, उसे प्रताड़ित करता था.
खबर के मुताबिक महमूद ने छलावा देकर शादी करने के बाद पीड़िता का मानसिक, शारीरिक शोषण और यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान जब उसने विरोध किया तो महमूद ने उसके बाल काट दिए और उसे तक गंजा कर दिया. आरोपी ने इस सबका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने के धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा.
रिपोर्ट के मुताबिक यातनाओं का ये सिलसिला दो साल तक चला. इस दौरान पीड़िता को डराने के लिए आरोपी उसे धमकी देता था कि वो उसके प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. अब जाकर पीड़िता ने लखनऊ के आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. लखनऊ में ADCP ईस्ट जोन सैयद अली अब्बास के मुताबिक
"महिला ने मारपीट के साथ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. बाल काटने और गंजा करने जैसे मामलों की जांच की जा रही है."
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुकदमे में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा. फिलहाल इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
वीडियो: जिस श्रद्धा से प्यार किया, उसको ऐसे मारा? आफताब ने पुलिस के सवालों का ये जवाब दिया

.webp?width=60)

