कुत्ता आदमी को काटे तो ये कोई खबर नहीं है. लेकिन आदमी कुत्ते को काट खाए, तो खबर बनती है. और अगर आदमी के काटे से कुत्ता मर जाए, तब तो ब्रेकिंग न्यूज! आगे की कहानी में फर्क बस इतना है कि इसमें इंसान के काटने से कुत्ता नहीं बल्कि एक सांप की मौत हो गई. काटा तो काटा, सांप के फन को लड़के ने चबा डाला. सांप मर गया, युवक जीवित है.
जहरीले कोबरा ने युवक को डसा, गुस्से में युवक ने सांप का मुंह चबा लिया, फिर...
घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित भड़ायल गांव में हुई. यहां पुनीत नाम के युवक को सांप ने एक से ज्यादा बार काट लिया. 28 वर्षीय पुनीत अपने धान के खेत में काम करने गए थे. वहां उनके पैर से जहरीला कोबरा लिपट गया. इसके बाद जहरीले सांप ने युवक को दो से तीन बार डस भी लिया.


घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित भड़ायल गांव में हुई. यहां पुनीत नाम के युवक को सांप ने एक से ज्यादा बार काट लिया. इंडिया टुडे से जुड़े प्रशांत पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त 28 वर्षीय पुनीत अपने धान के खेत में काम करने गए थे. वहां उनके पैर से जहरीला कोबरा लिपट गया. इसके बाद जहरीले सांप ने युवक को दो से तीन बार डस भी लिया.
इसके बाद गुस्साए पुनीत ने सांप को अपने पैरों से छुड़ाया और दांतों से चबा लिया. फिर उसके फन को कुचल कर मार डाला. सांप के मरने के बाद युवक ने यह बात परिजनों और गांव वालों को बताई. उसे फौरन हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. उसे इमरजेंसी वार्ड में रातभर एडमिट करना पड़ा. सुबह पुनीत की हालत सही होने पर डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया.
घटना के बारे में पुनीत ने बताया,
'मैं अपने धान के खेत में गया. वहीं मुझे काला कोबरा सांप मिला. जिसने मुझे काट लिया. फिर मैंने उसे पकड़कर उसके मुंह को काट दिया. काटने के बाद मैं घर आया और जिला अस्पताल गया. जिला अस्पताल में रातभर भर्ती रहा. उसके बाद मुझे ठीक लगा, तो मैं घर पर आया. और अभी भी मुझे ठीक लगा रहा है. कुछ महसूस नहीं हो रहा है.'
हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने घटना को जानलेवा बताया. उन्होंने कहा,
‘रात में पुनीत हमारी इमरजेंसी में आया हुआ था. वो कह रहा था, मुझे किसी सांप ने काटा हुआ है. हालांकि, उसकी हालत सामान्य थी. जिसको हमने अपने यहां भर्ती करके प्राथमिक उपचार दिया. वह कह रहा था कि उसने भी सांप को काट लिया है और फोटो भी दिखा रहा था. इससे यह साफ होता कि सांप को उसने काट लिया.’
यह भी पढ़ें: दरवाजा खुलते ही दो सांप... आधी सदी बाद खुला बांके बिहारी मंदिर के 'खजाने वाले कमरे' का रहस्य
डॉ. शेर सिंह ने आगे कहा कि पुनीत की जान भी जा सकती थी, क्योंकि कोबरा सांप बहुत विषैले होते हैं. हालांकि खुशकिस्मती से पुनीत बच गया.
वीडियो: दुनियादारी: नेहरू को कोट किया, ट्रंप को दिया चैलेंज; पता है पीएम मोदी पर क्या बोल चुके हैं जोहरान ममदानी?













.webp)



.webp)


