UP के हरदोई के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी एक 'भिखारी' के साथ चली गई है. अब इस मामले में एक नया अपडेट है. हरदोई पुलिस ने बताया है कि महिला खुद ही थाने में उपस्थित हो गई है. उसने आरोप लगाया है कि उसका पति राजू उसके साथ मारपीट करता है और गालियां देता है. इसी से परेशान होकर वो अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी.
पत्नी पर 'भिखारी' के साथ जाने का आरोप लगाने वाले राजू की पोल हरदोई पुलिस ने खोल दी
Hardoi News: पत्नी को जैसे ही पता चला कि उसके पति ने थाने में शिकायत की है, तो वो खुद ही थाने पहुंच गई. उसने अपने पति पर आरोप लगाया कि वो उसके साथ मारपीट करता है और गालियां देता है.

पुलिस ने बताया है कि महिला के किसी के साथ चले जाने की बात पूरी तरह से गलत और निराधार है. पुलिस ने आगे बताया,
"5 जनवरी को राजू नाम के व्यक्ति ने तहरीर दी थी उनकी पत्नी घर में रखे रुपयों को लेकर नन्हे पंडित के साथ चली गई है. उनकी पत्नी को जैसे ही पता चला कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, तो वो स्वयं ही हरपालपुर थाने पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि उनका पति राजू उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है. इसी बात से नाराज होकर वो फर्रुखाबाद स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई थीं. किसी के साथ चले जाने के आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें: "मेरी बीवी छह बच्चों को छोड़कर भिखारी के साथ चली गई", हरदोई के शख्स के आरोप पर FIR दर्ज
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू ने नन्हे पंडित के खिलाफ भी शिकायत की थी. कहा था,
“भिखारी (नन्हे पंडित) मेरे घर भीख मांगने आता था. इस दौरान वो हाथ देखकर भविष्य बताता था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया… वो जाते समय घर से पैसे भी लेकर गई है.”
राजू ने पुलिस को बताया कि 36 साल की उसकी पत्नी छह बच्चों की मां है. उसके मुताबिक पत्नी 3 जनवरी को वो बाजार में सब्जी और बच्चों के लिए कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.
थाने में शिकायत के दौरान राजू के सभी बच्चे भी मौजूद थे. उसने पुलिस को बताया था कि नन्हे पंडित हरदोई के ही खिड़कियां मोहल्ले का रहने वाला है. उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी घर से 1 लाख 60 हजार रुपये नगद और जेवर लेकर चली गई थी. लेकिन पुलिस ने साफ किया है कि उसके आरोप पूरी तरह गलत हैं.
वीडियो: हरदोई: बंदूक के साथ फोटो खिंचवा रही थी, गोली चली और मौत हो गई