The Lallantop
Advertisement

"मेरी बीवी छह बच्चों को छोड़कर भिखारी के साथ चली गई", हरदोई के शख्स के आरोप पर FIR दर्ज

राजू ने बताया कि उसने कथित भिखारी के अलावा अपनी पत्नी के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई है. उसने पुलिस को बताया कि 36 साल की उसकी पत्नी छह बच्चों की मां है. राजू के मुताबिक 3 जनवरी को वह बाजार में सब्जी और बच्चों के लिए कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं लौटी.

Advertisement
Hardoi 36-year-old woman allegedly left home and eloped with a beggar
पति ने महिला और भिखारी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
7 जनवरी 2025 (Updated: 7 जनवरी 2025, 10:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी पर ऐसा आरोप लगाया है जो चर्चा बन गया है. इस दंपती के छह बच्चे हैं. पति का आरोप है कि पत्नी उसे और बच्चों को छोड़कर एक 'भिखारी' के साथ चली गई है. उसने उस 'भिखारी' के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है.

हरदोई स्थित हरपालपुर के रहने वाले राजू ने अपनी पत्नी के नन्हे पंडित नाम के भिखारी से प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया है. इंडिया टुडे से जुड़े प्रशांत पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक राजू का कहना है, “भिखारी मेरे घर भीख मांगने आता था. इस दौरान वह हाथ देखकर भविष्य बताता था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया… वह जाते समय घर से पैसे भी लेकर गई है.”

राजू ने बताया कि उसने कथित भिखारी के अलावा अपनी पत्नी के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई है. उसने पुलिस को बताया कि 36 साल की उसकी पत्नी छह बच्चों की मां है. राजू के मुताबिक 3 जनवरी को वह बाजार में सब्जी और बच्चों के लिए कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं लौटी.

थाने में शिकायत के दौरान राजू के सभी बच्चे भी मौजूद थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि नन्हे पंडित हरदोई के ही खिड़कियां मोहल्ले का रहने वाला है. वह अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान पत्नी और भिखारी के बीच बातचीत बढ़ी और मामला प्यार तक पहुंच गया. उनका आरोप है कि पत्नी घर से पैसे भी लेकर गई है.

बाद में मीडिया से बात करते हुए राजू ने कहा,

"नन्हे पंडित भिखारी हमारी पत्नी को ले गए. जब हमने घर में पूछा तो पता चला कि एक नंबर से उसकी खूब बातचीत होती थी. बाद में पता किया तो वह नन्हे पंडित का नंबर निकला. जब हमने फोन किया तो वह बंद आ रहा था. वहीं, पत्नी का भी नंबर बंद है. पत्नी घर से 1 लाख 60 हजार रुपये नगद और जेवर लेकर गई है. इसके अलावा दूध के पैसे भी थे. उसकी डिटेल निकालने से पता चलेगा कि कितना पैसा था. हमारे 6 बच्चे हैं. हमारी 20 साल पहले शादी हुई थी. हमारी मांग है कि नन्हे पंडित को पकड़ा जाए और हमारी पत्नी को वापस लाया जाए."

पुलिस ने क्या कहा?

मामले को लेकर हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित राजू ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को अपने साथ ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने नन्हे पंडित पर गंभीर आरोप लगाए हैं. थानाध्यक्ष का कहना है कि राजू ने दावा किया है कि उसने भैंस और मिट्टी बेचकर जो पैसे जमा किए थे, उन्हें पत्नी ले गई है. 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वीडियो: राजस्थान को भिखारी मुक्त प्रदेश बनाने की कवायद के दौरान सामने आई ये सचाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement