The Lallantop

गुरुग्राम में घर के बाहर खड़ी कारों के टायर चुराकर क्लब में करते थे पार्टी, पुलिस ने 4 छात्रों को पकड़ा

Gurugram Police ने बताया कि सभी आरोपी बचपन के दोस्त हैं और पार्टी-क्लबिंग के शौकीन हैं. घर से पैसे नहीं मिलते थे तो उन्होंने कथित तौर पर चोरी शुरू कर दी.

Advertisement
post-main-image
गुरुग्राम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है (फोटो: ITG)

हरियाणा की गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस ने चार कॉलेज छात्रों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि छात्र रात के समय घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों के टायर और रिम चोरी करते थे. फिर उन्हें बेचकर महंगे-महंगे क्लबों में पार्टी करते थे. पुलिस पिछले दो महीनों से इस गिरोह की तलाश कर रही थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने शहर में पिछले दो महीनों से एक्टिव एक टायर चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी रात में नीली मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार से निकलते थे. वे किसी भी टार्गेट गाड़ी के पास कार रोकते थे. फिर जैक और अन्य औजारों की मदद से उसके टायर निकाल लेते और गाड़ी को ईंटों पर छोड़कर टायर अपनी कार में रखकर भाग जाते थे. पुलिस ने कहा है कि चोरी में इस्तेमाल हुई कार जल्द जब्त की जाएगी.

क्यों करते थे चोरी?

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बचपन के दोस्त हैं और पार्टी-क्लबिंग के शौकीन हैं. घर से पैसे नहीं मिलते थे तो उन्होंने कथित तौर पर चोरी शुरू कर दी. आरोपियों ने 14 चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है. वे पिछले दो महीनों से चोरी की घटनाओं में शामिल थे. सभी को अदालत में पेश कर, दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गिरफ्तार छात्रों की पहचान इस तरह है-

Advertisement
  • ऋषिकेश (23): सेक्टर 39 झाड़सा निवासी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी छात्र
  • अर्जुन (22): झज्जर के सिवाना गांव का निवासी, बीए एलएलबी छात्र, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी, रोहतक
  • पियूष राणा (23): पलवल के जोधपुर गांव का निवासी, बी कॉम छात्र, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी
  • तुषार कुमार (22): मुंगेर (बिहार) का निवासी, बी कॉम छात्र, डीएसडी कॉलेज, गुरुग्राम

ये भी पढ़ें: लग्जरी कारें चोरी करते पकड़े गए 8वीं-9वीं क्लास के छात्र, वजह हर माता-पिता को परेशान कर देगी

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

वीडियो: 'ठक-ठक गैंग' का कार से फोन चुराने का वीडियो, चोरी के दौरान कैमरे में कैद हो गया

Advertisement

Advertisement