The Lallantop

गुरुग्राम में पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की, कई मेडल जीतकर नाम रौशन किया था

Gurugram Tennis Player Murder: स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव सेक्टर-57 स्थित घर में माता-पिता के साथ रहती थीं. आरोप है कि उनके पिता ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या. (India Today)

हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर की हत्या कर दी गई. आरोप है कि पिता ने ही अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या की है. मृतक की पहचान 25 साल की राधिका यादव के तौर पर हुई है. राधिका ने अपने करियर में कई मेडल जीतकर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन किया था. वो एक टेनिस एकेडमी चलाती थीं और बच्चों को कोचिंग देती थीं.

Advertisement

मामला गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र के सेक्टर-57 का है. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार, 10 जुलाई की सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास हुई. राधिका अपने माता-पिता के साथ सेक्टर-57 स्थित एक घर में रहती थीं. इसी घर के फर्स्ट फ्लोर पर यह घटना हुई.

इंडिया टुडे से जुड़े नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका पर एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई गईं. उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस को इस घटना की सूचना करीब साढ़े ग्यारह बजे मिली. सूचना मिलते ही सेक्टर-56 के थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया,

Advertisement

"एक लड़की राधिका है, उसकी उम्र 25 साल है. उसे तीन गोली लगी हुई हैं. सूचना के आधार पर हम हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां उसके ताऊ जी थे... उन्होंने हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके बाद हम मौका-ए-वारदात पर आए... अभी पता चला कि इनके परिवार में इनके पिताजी ने लड़की को गोली मारी है. अभी जांच चल रही है. गोली चलाने के कारण का अभी पता नहीं चला है."

सेक्टर-56 के थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि राधिका के पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां चलाईं. मौके से रिवॉल्वर और पांच कारतूस के खोल भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आ सकी है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि बाप-बेटी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ.

वीडियो: गर्लफ्रेंड को IPS बनाने नहीं, मैं तो... Baghpat में कांवड़िए ने क्यों रोकी अपनी यात्रा?

Advertisement

Advertisement