The Lallantop

गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुल टूटा, कई वाहन गहरे पानी में जा गिरे, 9 लोगों की मौत

Mahisagar River Bridge Collapsed: हादसे के पीछे की वजह पुल का अचानक टूटना बताया जा रहा है. हालांकि, पुल में किसी तरह का क्रैक था, या यह पुल कैसे गिरा, इसकी जांच अभी बाकी है.

Advertisement
post-main-image
गुजरात में गंभीरा पुल के ढह जाने से पांच वाहन महिसागर नदी में गिर गए. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

गुजरात के वडोदरा ज़िले में बुधवार, 9 जुलाई को तड़के एक पुल के ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए. जिससे कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य को बचा लिया गया. ये पुल वडोदरा ज़िले के पादरा तालुका के मुजपुर इलाके में मौजूद है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने घटना के तुरंत बाद बताया,

वडोदरा ज़िले में पुल ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुल का निर्माण 1985 में किया गया था. ज़रूरत के मुताबिक़, इसका रखरखाव समय-समय पर किया जाता था. घटना के पीछे के असल कारण की जांच की जाएगी.

Advertisement

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें एक टैंकर टूटे हुए पुल से लटकता हुआ दिख रहा है.

पुल ढहने के तुरंत बाद, स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया. ऐसे में पुलिस और इमरजेंसी सर्विस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. इन टीमों ने मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई. इससे पहले, वडोदरा ज़िले के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था,

हमने पांच लोगों को बचाया लिया है, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं… बचाव अभियान जारी है. अभी तक हमें पता चला है कि पुल का एक हिस्सा अचानक टूट जाने से दो ट्रक, एक ईको वैन, एक पिकअप वैन और एक ऑटो-रिक्शा नदी में गिर गए.

43 साल पुराना ये पुल मुजपुर को आणंद ज़िले के गंभीरा से और मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था. ढहा हुआ पुल वडोदरा शहर से लगभग 25 किमी दूर मौजूद है. और सौराष्ट्र की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग के रूप में कार्य करता है. आणंद ज़िले के कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

आणंद ज़िला प्रशासन और पुलिस पुल के दूसरी तरफ़ हो रहे घटनाक्रम को संभालने और ज़रूरत पड़ने पर मदद करने के लिए मौक़े पर मौजूद हैं.

अधिकारियों ने कहा कि घायलों को वडोदरा ज़िले के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.

वीडियो: विदिशा की सांसद सुषमा स्वराज के गोद लिए पांझ गांव के लोग बोले- इतने साल से एक पुलिया नहीं बनी

Advertisement