The Lallantop

बाल में तेल नहीं लगाया, PT टीचर ने ब्लेड से स्टूडेंट के केश कतर दिए, नौकरी चली गई

Sports Teacher Cuts Student's Hair: जामनगर के स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल में टीचर ने ब्लेड से छात्र के बाल काट दिए. घटना के बाद छात्र के माता-पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शिक्षा विभाग ने आधिकारिक कार्रवाई की.

Advertisement
post-main-image
जामनगर के गुरुकुल स्कूल का है केस. (स्क्रीन ग्रैब)

गुजरात के एक स्कूल में छात्र को सिर में तेल न लगाने पर टीचर ने ऐसी सजा दी कि बवाल मच गया. स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर छात्र से ऐसा नाराज हुए कि उन्होंने ब्लेड से उसके बाल काट दिए. मामला सामने आने पर छात्र के परिवार की शिकायत के बाद स्पोर्ट्स टीचर को बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूल को भी ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक में छपी दर्शन ठक्के की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना जामनगर के स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल की है. मंगलवार 23 सितंबर की सुबह चेकिंग के दौरान स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने पाया कि एक छात्र ने अपने बालों में तेल नहीं लगाया था. यह बात स्पोर्ट्स टीचर को इतनी नागवार गुजरी की उसने वहीं ब्लेड से छात्र के बाल काट दिए.

घटना के बाद छात्र के माता-पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शिक्षा विभाग ने आधिकारिक कार्रवाई की और आरोपी को टीचर को बर्खास्त कर दिया. गुरुकुल की डायरेक्टर शशिबेन दास ने बर्खास्तगी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

“जब स्कूल की छुट्टी हुई तब मैं काम से बाहर थी. प्रिंसिपल ने मुझे ये बात बताई. हम अपने बच्चों को लंबे बाल रखने की इजाजत नहीं देते हैं. अगर वे बाल नहीं कटवाते हैं तो हम उनके पैरंट्स को इस बात की जानकारी देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिजिकल टीचर ने बच्चे के बाल काट दिए, इसलिए हमने उन्हें बर्खास्त कर दिया. सभी अन्य शिक्षकों के साथ एक बैठक की गई और सभी को इसकी जानकारी दी गई.”

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी विपुल मेहता ने बताया कि जामनगर के दो अलग-अलग स्कूलों से बच्चों के बाल काटने की शिकायतें मिली हैं. दोनों स्कूलों के टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है . इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

छात्रा की मां अंजलिबेन गढा ने टीचर की इस हरकत पर स्कूल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

“स्कूल में बच्चों को अक्सर छोटी-छोटी बातों पर सजा दी जाती है. अगर कोई बच्चा किताब भूल भी जाए तो उसे 100 उठक-बैठक करवाई जाती है. हमारे बच्चे इतना डरे हुए हैं कि उन्हें स्कूल का नाम ही याद नहीं रहता.”

जामनगर के अलावा, नवानगर सरकारी हाई स्कूल से भी ऐसी ही एक शिकायत सामने आई. यहां एक टीचर ने कथित तौर पर ऐसी ही परिस्थितियों में एक छात्रा के बाल काट दिए. शिक्षा विभाग ने दोनों मामलों में ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी है. 

वीडियो: जामनगर का ऐसा गांव जहां आज तक नहीं पहुंची बिजली, पानी, सड़क

Advertisement