The Lallantop

Olympics 2036 की तैयारी में आसाराम के आश्रम की जमीन का अधिग्रहण करेगी सरकार

गुजरात सरकार ने पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है. इसमें अहमदाबाद नगरपालिका कमिश्नर, अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) और जिला कलेक्टर भी शामिल हैं. ये कमेटी आसाराम आश्रम के पदाधिकारियों से बातचीत कर रही है.

Advertisement
post-main-image
भारत में हो रहे पेरिस ओलंपिक को लेकर बड़ा अपडेट. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
ब्रिजेश दोशी

सरकार 2036 के ओलंपिक खेलों को भारत में आयोजित कराने की कोशिश में है. इसके तहत गुजरात के मोटेरा में 650 एकड़ की जमीन को अधिग्रहीत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें बलात्कार के दोषी आसाराम के आश्रम समेत तीन अन्य आश्रमों की जमीन भी शामिल है. इन जमीनों का उपयोग सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओलंपिक विलेज और अन्य खेल सुविधाओं के लिए किया जाएगा.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात सरकार ने पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है. इसमें अहमदाबाद नगरपालिका कमिश्नर, अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) और जिला कलेक्टर भी शामिल हैं. ये कमेटी आसाराम आश्रम के पदाधिकारियों से बातचीत कर रही है.

यह पूरा क्षेत्र नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास स्थित है. इसमें ‘संत श्री आसाराम आश्रम’, ‘भारतीय सेवा समाज’ और ‘सदाशिव प्रज्ञा मंडल’ स्थित हैं. ये तीनों ही आश्रम एक-दूसरे के नजदीक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन पर पहले भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लग चुका है. इनके अलावा भट और कोटेश्वर दो गांवों का नाम सामने आ रहा है. यहां कई पुरानी इमारतें हैं. अब सरकार ने इस पूरे क्षेत्र को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तब्दील करने का सोच रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - नागपुर में बेटी का उत्पीड़न हुआ तो पिता ने किया विरोध, बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या की

आश्रम की तरफ से क्या बयान आया?

जमीन अधिग्रहण की जानकारी मिलने पर आसाराम आश्रम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा,

“कुछ समय पहले सरकार ने हमसे आश्रम की मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज मांगे थे, जो हमने उपलब्ध करा दिए थे. इसके बाद से यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है और वहां केस चल रहा है. चूंकि यह केस कोर्ट में पेंडिंग है, इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे”

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार आश्रम के लिए दूसरा स्थान देने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है. वहीं सदाशिव प्रज्ञा मंडल ने अपनी मौजूदा इमारतों को उसी स्थान पर रहने देने की मांग की है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को "लेटर ऑफ इंटेंट" भेजकर 2036 के समर ओलंपिक्स भारत में आयोजित करने की दावेदारी पेश की थी. अब तक कतर और सऊदी अरब सहित 10 से अधिक देशों ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रुचि दिखाई है.

वीडियो: पास में मर्डर हुआ, अहमदाबाद पुलिस खाट पर सोती रह गई

Advertisement