The Lallantop

शादी करते ही दूल्हा-दुल्हन की अजीब हरकत, कार की छत पर तलवार भांजी, बोनट पर भांगड़ा

वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है ‘इश्क दी गली विच नो एंट्री...’ और गाने पर झूम रहा है नवविवाहित जोड़ा. लेकिन जमीन पर नहीं… आसमान में भी नहीं. दोनों ने अपनी शादी की खुशी जाहिर करने के लिए चुनी कार की छत और उसका बोनट.

post-main-image
ग्वालियर में कार के ऊपर चढ़े दूल्हा-दुल्हन. (Instagram)

खुशी मनाना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन ये डिपेंड करता है खुशी मनाने के तरीके पर. सही और गलत की तरह जश्न और फूहड़पन की बीच की रेखा भी पतली होती है. आपको उसका ख्याल रखना होगा वर्ना ‘इश्क दी गली’ के ‘खून दिया होलिया’ हो जाने में वक्त नहीं लगता. शादियों में इसकी मिसाल अक्सर देखने को मिलती है. जश्न के नाम पर कुछ लोग गोलियां चलाते हैं, सीना चौड़ा करके दिखाते हैं, तो कुछ तलवार भांजने लगते हैं. ग्वालियर में एक दूल्हे राजा शादी की खुशी में कार की छत पर चढ़ गए और तलवार निकाल ली. वो तलवार चलाते रहे, उनकी दुल्हन बोनट पर भांगड़ा स्टाइल में नाचती रहीं. अब वीडियो वायरल हो रहा है. 

वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है ‘इश्क दी गली विच नो एंट्री...’ और गाने पर झूम रहा है नवविवाहित जोड़ा. लेकिन जमीन पर नहीं… आसमान में भी नहीं. दोनों ने अपनी शादी की खुशी जाहिर करने के लिए चुनी कार की छत और उसका बोनट. दोनों शादी के कपड़ों में विदाई वाली सजी-धजी गाड़ी पर ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि शादी करके कितने खुश हैं. इस कोशिश में दूल्हे ने निकाली तलवार और लगे घुमाने. बस यहीं उन्होंने वो ‘पतली रेखा’ क्रॉस कर दी.

बात केवल रवैये की नहीं है, इन दोनों ने ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां उड़ाई हैं. ये शादी का जश्न नहीं, बीच सड़क चलती कार पर स्टंटबाजी है. ऐसा करके नवविवाहित जोड़े ने अपने साथ दूसरों की जान से भी खिलवाड़ किया है.

बताया जा रहा है कि घटना ग्वालियर के तानसेन ओवरब्रिज पर हुई. इसके वीडियो को @gwalior.diaries इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

वायरल वीडियो पर लोग भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. जय नाम के यूजर ने लिखा,

भाई मुझे तो बेचारी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) पर दया आ रही है देखकर.

Gwalior Viral Video
कॉमेंट का स्क्रीनशॉट. (Instagram)

अंश ठाकुर नाम के शख्स ने लिखा,

अब ये पुलिस को शगुन दहेज देंगे.

वहीं आदित्य कुशवाह ने कहा,

बधाई हो, आप थाने आ सकते हैं

Gwalior Viral Video
कॉमेंट का स्क्रीनशॉट. (Instagram)

रील देखकर लोग दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं.

मामले को लेकर एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि वीडियो में दिख रही कार की नंबर प्लेट के आधार पर जांच शुरू हो गई है. वीडियो शूट करने वाले शख्स से भी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

वीडियो: अलवर: डीएसपी ऑफिस के रीडर पर आरोप, फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए मांग 2 लाख