गोवा के अरपोरा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में शनिवार, 6 दिसंबर की रात भयंकर आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 पर्यटक और क्लब के 14 कर्मचारी शामिल हैं. 7 मृतकों की पहचान होनी बाकी है. इस बीच आग हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला डांसर परफॉमेंस देती नजर आ रही है. डांसर ने बताया कि कैसे इस हादसे में उनकी जान बच गई.
गोवा के क्लब में कैसे लगी आग, डांसर ने किया खुलासा
Goa Night Club Fire: क्रिस्टीना कजाकिस्तान की प्रोफेशनल डांसर हैं. गोवा क्लब के वायरल डांसिंग वीडियो में क्रिस्टीना ही परफॉर्म करती दिखीं. वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि बेली डांसिंग परफॉर्मेंस के दौरान क्लब मैनेजमेंट ने कुछ पटाखे जलाए थे.


घटना के समय क्लब में करीब 200 लोग मौजूद थे. चश्मदीदों के मुताबिक, आग हादसे से पहले बेली डांस के दौरान पटाखे जलाए गए थे. वायरल वीडियो में नजर आईं महिला डांसर क्रिस्टीना ने इंडिया टुडे से जुड़े मुस्तफा शेख के साथ बातचीत में कहा,
"जैसे ही आग लगी, लोग बाहर निकलने के लिए भागने लगे. होटल स्टाफ ने मदद की. लोगों ने एक-दूसरे की मदद की. मेरा पहला मन अपने चेंजिंग रूम में जाने का था. लेकिन मेरे क्रू मेंबर ने मुझे यह कहकर रोक दिया कि वहां मत जाओ. इससे मेरी जान बच गई. जब मैं घर आई और अपनी बेटी को गले लगाया तो मैं जिंदा होने के लिए शुक्रगुजार थी. यह दिन का मेरा दूसरा परफॉर्मेंस था."
क्रिस्टीना कजाकिस्तान की प्रोफेशनल डांसर हैं. गोवा क्लब के वायरल डांसिंग वीडियो में क्रिस्टीना ही परफॉर्म करती दिखीं. चश्मदीदों ने बताया कि 6 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे स्टेज पर बेली डांसिंग परफॉर्मेंस के दौरान क्लब मैनेजमेंट ने कुछ पटाखे जलाए. एक चश्मदीद ने नाम ना छापने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
"वे पटाखे कुछ बांस, फाइबर और घास जैसे सामान के संपर्क में आए, जिनका इस्तेमाल सजावट के लिए किया गया था. इससे छत पर कुछ चिंगारियां और धुआं निकला...और कुछ ही मिनटों में आग लग गई."
गोवा नाइट क्लब के चश्मदीदों ने कहा,
"हम हर साल गोवा आते हैं, इस बार हम इस क्लब में डिनर के लिए गए थे. रात करीब 10 बजे एक डीजे का शो था और सब लोग डांस कर रहे थे. क्लब में कम से कम 200 लोग थे."
चश्मदीद कर्नाटक के एक ग्रुप का हिस्सा हैं, जो कॉर्पोरेट जॉब करते हैं. ये लोग वीकेंड ट्रिप पर शुक्रवार, 5 दिसंबर को गोवा घूमने आए. एक महिला चश्मदीद ने बताया कि आग लगते ही सारी लाइट्स चली गईं और अफरातफरी मच गई. उन्होंने आगे कहा,
"पूरी तरह अंधेरा हो गया. बहुत ज्यादा धुआं था और लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे… बहुत धक्का-मुक्की हो रही थी. मैंने कुछ धमाके सुने. मुझे डर था कि भगदड़ मच जाएगी."
इसी भगदड़ में इनके ग्रुप की एक महिला जल गई, जिसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उन्होंने बताया,
"हम तीन लोग तो किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन एक दोस्त जलने और धुएं के कारण बहुत बीमार हो गई. उसे हम तुरंत मापुसा के एक अस्पताल ले गए. फिर उसे इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ा."
घटना के बाद अरपोरा पंचायत ने अवैध निर्माण के आरोप में बर्च को कारण बताओ नोटिस दिया है. पंचायत ने निर्माण गिराने का भी आर्डर दे दिया है.
वीडियो: सरकार ने फ्लाइट के रेट तो तय कर दिए, लेकिन एयरलाइन कंपनियों ने कितनी बात मानी?













.webp)







