The Lallantop

छुट्टियों में बैंक बंद, सुरंग बनाकर अंदर घुसे चोर 300 करोड़ उड़ा ले गए, पुलिस ने फ़िल्मी चोरी का नाम दिया

Germany में 300 करोड़ से ज़्यादा की चोरी हुई. करीब 3000 लोगों के सेफ डिपॉज़िट पर डाका डाला गया और कैश, गोल्ड और ज़ेवर जो हाथ लगा वो सब उठा ले गए. पुलिस ने चोरी को 'Ocean's Eleven' से जोड़कर देखा.

Advertisement
post-main-image
जर्मनी के बैंक में हुई करोड़ों की चोरी, पुलिस ने कहा ड्रिल करके अंदर घुसे चोर. (फोटो-इंडिया टुडे)

साल 2001 में ओशन इलेवन (Ocean Eleven) नाम की एक मूवी आई थी. मूवी में कुछ लोग मिलकर कैसीनो को लूटने का काम करते हैं. ये चोरी एकदम सफाई से की जाती है. ऐसी ही एक चोरी जर्मनी के गेल्सेंकिर्चेन (Gelsenkirchen, Germany) शहर में हुई. जांच के दौरान जर्मन पुलिस ने कहा कि चोरी एकदम सफाई से हुई है जिस तरह 'ओशन इलेवन' मूवी में हुई थी. लेकिन कैसे? 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

25-30 दिसंबर, जर्मनी में लोग क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियां मना रहे थे. वहीं कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाने की फिराक में थे. गेल्सेंकिर्चेन शहर के स्पार्क्स सेविंग्स बैंक (Sparkasse savings bank) में चोरी का प्लान बना रहे थे. बैंक में करीब 3000 सेफ डिपॉज़िट थे. चोरों ने लगभग सभी सेफ पर डाका डाला गया और कैश, गोल्ड, गहने जो हाथ लगा उठा ले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कुल 30 मिलियन यूरो (30 million euros) यानी 300 करोड़ से ज़्यादा की चोरी हुई है. 

पुलिस ने क्या बताया?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, चोर ड्रिल करके बैंक के अंदर आए थे. 25 और 26 दिसंबर को ज़्यादातर दफ़्तर की छुट्टी थी और उसके बाद वीकेंड. पुलिस को शक है कि चोरों ने इन छुट्टी के दिनों में ही चोरी की. ड्रिल करके अंदर घुसे और लगभग सभी सेफ डिपॉज़िट पर डाका डाला. पुलिस के मुताबिक़, चोर पार्किंग गैराज से आए थे जिन्हें बाद में सीढ़ियों से उतरकर बाहर जाते हुए भी देखा गया था. सिक्योरिटी कैमरा में एक गाड़ी भी गैराज से बाहर जाते हुए दिखी. एक काली रंग की ऑडी RS 6 में कुछ लोग मास्क पहनकर बाहर निकलते हुए देखे गए. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि चोरी का पता तब चला जब सोमवार, 29 दिसंबर को फायर अलार्म बजा और इमरजेंसी सेवाओं को पार्किंग के पास एक बड़े होल का पता चला. जब लोगों में ये खबर फैली तो बैंक के बाहर लोग जमा हो गए. फिलहाल बैंक को सुरक्षा कारणों की वजह से बंद कर दिया गया है. पुलिस की जांच चल रही है.

ओशन इलेवन से कैसे जोड़ा? 

पुलिस ने बताया कि पार्किंग में देखी गई गाड़ी का लाइसेंस प्लेट भी चोरी हो गया है. उन्होंने कहा,

चोरी बहुत ही सोच समझकर और पूरी प्लानिंग से की गई है. ऐसा लगता है जैसे ओशन इलेवन की मूवी चल रही हो. इस चोरी को करने के लिए बहुत ही शातिर दिमाग चाहिए. इसके लिए बैंक की पूरी जानकारी होना और साथ ही इसे करने के लिए क्रिमिनल एनर्जी की ज़रूरत है.  

Advertisement

पुलिस ने कहा कि वो अभी भी साइट पर मौजूद हैं और मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों के अंदर आक्रोश है लेकिन पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे. 

वीडियो: जर्मनी से लौटे, SIT ने किया गिरफ्तार, प्रज्वल रेवन्ना के रिमांड की तैयारी

Advertisement