साउथ अफ्रीका के शहर ग्क़ेबेरहा में इमाम मुहसिन हेंड्रिक्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वो दुनिया के ऐसे पहले इमाम थे जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी समलैंगिक पहचान को स्वीकारा था. पुलिस ने उनके मर्डर की घटना की पुष्टि की है. कैसे ये घटना हुई? और कौन थे इमाम मुहसिन हेंड्रिक्स? आइए सब जानते हैं.
इमाम मुहसिन को कल बीच रास्ते गोली मार दी, सबके सामने खुद को समलैंगिक बताया था
Gay Imam Muhsin Hendricks Murder: पुलिस ने बताया कि मुहसिन अपनी कार से कहीं जा रहे थे. तभी एक वाहन से दो अज्ञात हमलावर निकले और उन्होंने मुहसिन की कार पर गोलियां चला दीं. जानिए कौन थे इमाम मुहसिन हेंड्रिक्स.

दि गार्डियन में छपी खबर के मुताबिक शनिवार, 15 फरवरी को मुहसिन अपनी कार में सफर कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था. तभी ग्क़ेबेरहा के बेथेल्सडॉर्प इलाके में एक दूसरे वाहन ने उनकी कार का रास्ता रोका. ईस्टर्न केपटाउन पुलिस ने बताया कि वाहन से दो अज्ञात हमलावर निकले, उनका चेहरा ढका हुआ था. अचानक ही दोनों ने मुहसिन की कार पर कई गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए.
कार के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि मुहसिन पीछे की सीट पर बैठे हुए थे, गोली लगने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मुहसिन की हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने के लिए जनता से अपील करते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय लेस्बियन, गे, बायसेक्शुअल, ट्रांस और इंटरसेक्स एसोसिएशन (ILGA) ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है. ILGA की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जूलिया एहरट ने कहा, “मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या की खबर से ILGA परिवार गहरे सदमे में है. हम अधिकारियों से गहन जांच की अपील करते हैं. हमें डर है कि यह हत्या एक नफरत का परिणाम हो सकती है.”
Muhsin Hendricks कौन थे?मुहसिन हेंड्रिक्स ने एक अरबी भाषा के शिक्षक और फैशन डिज़ाइनर के तौर पर भी काम किया था. उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उन्होंने एक महिला से शादी की, उनके बच्चे भी हुए, लेकिन बाद में उन्होंने तलाक ले लिया. अपने पिता की मौत के आठ साल बाद जब मुहसिन 29 साल के थे, तब उन्होंने अपनी मां को अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में बताया.
इसके बाद मुहसिन ने साल 1996 में खुद को सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक घोषित किया. दो साल बाद, उन्होंने अपने जन्म स्थान केपटाउन में इमाम के रूप में समलैंगिक मुस्लिमों के लिए बैठकें करनी शुरू कीं. साल 2022 में उन्होंने इस बारे में दि गार्जियन से बात की थी. उन्होंने कहा,
“मैंने अपने गैराज में कालीन बिछाया, लोगों को चाय के लिए बुलाया और उनसे बातचीत शुरू की.”
साल 2011 में एक स्थानीय मस्जिद ने मुहसिन के दोस्त के समलैंगिक होने के कारण निंदा कर दी. इसके बाद मुहसिन ने एक अलग मस्जिद बनाई. ऐसा कर वो खुद एक इमाम की भूमिका में मजबूत हुए. तब हेंड्रिक्स ने कहा था,
“शायद अब समय आ गया है कि हम अपना खुद का स्थान बनाएं, ताकि लोग बिना किसी समस्या के प्रार्थना कर सकें.”
उन्होंने केपटाउन के पास विनबर्ग इलाके में ‘अल-ग़ुरबा मस्जिद’ बनाई. उनकी वेबसाइट के मुताबिक, इस मस्जिद का उद्देश्य “क्वीयर मुसलमानों और हाशिए पर रहने वाली महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करना है, जहां वे इस्लाम का पालन कर सकें.”
पहले भी मिलीं धमकियांसाल 2022 में मुहसिन पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘द रेडिकल’ रिलीज़ हुई. इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने खतरे की बात को स्वीकारा था. मुहसिन ने द गार्जियन को बताया था कि उन्हें बॉडीगार्ड रखने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें हमलों का डर नहीं है. उन्होंने कहा था, “मरने के डर से ज्यादा जरूरी मुझे अपनी सच्चाई को सामने रखना था.”
वीडियो: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद इस पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का हाल देखिए