The Lallantop

दो बच्चों को लेकर ससुर के साथ चली गई महिला, पत्नी को ढूंढ़ने पर अब पति देगा 20 हजार रुपये इनाम

Uttar Pradesh: महिला के पति ने एक महीने तक लगातार पत्नी को ढूंढने का प्रयास किया. थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जब सफलता हाथ नही लगी तो बीस हजार रुपए इनाम का एलान भी कर दिया. क्या है पूरा मामला?

post-main-image
महिला अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई है (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्यार की खातिर रिश्तों की सीमाएं तोड़ दी गईं. यहां एक ससुर अपनी बहू और उसके दो बच्चों को लेकर चला गया. पीड़ित पति ने एलान किया है कि पत्नी को ढूंढ़कर लाने वाले को 20 हजार रुपया नकद इनाम दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरनपुरा का है. जितेंद्र कुमार की शादी साल 2014 में हुई थी. शादी के बाद तीन बच्चे हुए. जिनमें एक बेटा शामिल था और दो बेटियां. जितेंद्र टैक्सी ड्राइवर है और गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र के घर पर परिवार के ही चाचा का आना जाना लगा रहता था. 3 अप्रैल 2025 को जितेंद्र टैक्सी कार को कानपुर लेकर गया हुआ था. जब वापस आकर उन्होंने देेखा तो उनकी पत्नी और दोनों छोटी बेटियां घर पर नहीं मिली. जितेंद्र ने दावा किया कि परिवार के चाचा ही उनकी पत्नी को लेकर चले गए.

जितेंद्र ने एक महीने तक लगातार पत्नी को ढूंढने का प्रयास किया. आखिरकार, उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई. जब सफलता हाथ नही लगी तो बीस हजार रुपए इनाम का एलान भी कर दिया. कहा- जो पत्नी को लेकर आयेगा, उसे 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. जितेंद्र के पिता श्याम किशोर ने बताया,

हमारे बड़े लड़के की बहू हमारे परिवार के छोटे भाई नन्दराम के साथ चली गई है. तीन बच्चों में से एक लड़के को घर पर छोड़ गई है और दो बच्चों को अपने साथ ले गई है. हम लोगों को बहुत दुख होता है. पूरे गांव में लोग हंस रहे हैं. हमारी मांग है कि हमारे बच्चे हमें वापस मिल जाए और यदि बहू हमारी रहना चाहे तो रहे और नहीं रहना चाहे तो चली जाए. जो बच्चों को लाकर देगा उसको बीस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: बदायूं में बहू की मां संग फरार हुआ ससुर, जेवर-नकदी लेकर हुए गायब!

वहीं, दूसरी तरफ परेशान पति जितेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी नंदराम के साथ चली गई है. नन्दराम उसके चचिया ससुर लगते हैं. घर में आना जाना था, इसलिए उन्हीं के साथ चली गई है. SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जब जांच की गई तो पता चला कि रिश्ते में चाचा है वह भी साथ गए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और महिला और बच्चों की तलाश जारी है.

वीडियो: नोएडा में पुलिस ने पकड़ा 'लुटेरी दुल्हन गैंग', पैसे लेकर हो जाता था फरार