The Lallantop

अब PF अकाउंट से भी मिनटों में निकलेंगे पैसे, EPFO सारा 'झंझट' ही खत्म करने वाला है

अब बेहद आसानी से PF अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे. इसी साल मई या जून तक नई सुविधा शुरू की जा सकती है. श्रम एवं रोजगार सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
post-main-image
(AI Image)

PF खाते से पैसा निकालना अब ज़्यादा स्मूद होने जा रहा है. ख़बर है कि EPFO के अधीन आने वाले नौकरी पेशा लोग जल्द ही ATM और UPI के ज़रिए PF अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे. इसी साल मई या जून तक यह सुविधा शुरू की जा सकती है. श्रम एवं रोजगार सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने इसकी जानकारी दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मई-जून तक PF खाते से निकासी

न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में डावरा ने बताया कि श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय ने भारत में रिटेल पेमेंट्स और सेटलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने वाली कॉर्पोरेशन NPCI की सिफारिश को मंज़ूरी दे दी है. EPFO क्लेम प्रोसेसिंग के लिए UPI की शुरुआत करने जा रहा है. इसका मकसद PF से जुड़ी सुविधा में सुधार लाना और पेमेंट के समय को कम करना है.

सुमिता डावरा ने बताया कि EPFO सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक UPI और ATM के ज़रिए अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे. उन्होंने कहा,

Advertisement

मई के आखिर या जून तक सदस्य अपने PF अकाउंट से जुड़ी सुविधाओं में एक बड़ा बदलाव महसूस करेंगे. वे सीधे UPI पर अपने PF अकाउंट का बैलेंस देख सकेंगे. इसके साथ ही ऑटोमेटेड सिस्टम के ज़रिए तुरंत एक लाख रुपये तक निकाल सकेंगे. पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपना पसंदीदा अकाउंट भी चुन सकेंगे.

बकौल डावरा EPFO ने पैसा निकालने के लिए बीमारी, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसे कारणों को भी जोड़ा है. विड्रॉल प्रोसेस को आसान बनाने के लिए 120 से ज़्यादा डेटाबेस को इंटीग्रेट किया गया है. क्लेम प्रोसेसिंग में लगने वाला समय घटकर अब सिर्फ तीन दिन रह गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 95 प्रतिशत से ज़्यादा क्लेम ऑटोमेटेड हैं. इन प्रोसेस को और आसान बनाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः पीएफ अकाउंट वालों के लिए खुशखबरी, सीतारमण ने बजट में लगाए टैक्स में बदलाव किया

Advertisement

बताते चलें कि फिलहाल EPFO मेंबर UPI के ज़रिए से पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकते. दावा किया जा रहा है कि UPI से PF विड्रॉल शुरू होने के बाद यह प्रक्रिया 2-3 दिनों के बजाय सिर्फ कुछ मिनटों में ही पूरी हो जाएगी. UPI की सुविधा के ज़रिए पीएफ सदस्यों के लिए पैसों की निकासी आसान होने की उम्मीद है.

वीडियो: BHU में पीएचडी एडमिशन को लेकर धरने पर बैठा छात्र, संसद में MP चंद्रशेखर ने उठाया मुद्दा

Advertisement