The Lallantop

एल्विश यादव नए मामले में फंसे! कोर्ट का पुलिस को आदेश- दर्ज कीजिए FIR

Elvish Yadav Fir News:: मेनका गांधी के NGO पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) के आरोपों की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जानें क्या है ये मामला?

Advertisement
post-main-image
यूट्यूबर एल्विश यादव (तस्वीर : इंडिया टुडे)

गाजियाबाद कोर्ट ने यूट्यूूबर एल्विश यादव पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने मेनका गांधी के NGO - पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) - के आरोपों की सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया. PFA के सदस्यों ने एल्विश यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ NGO के सदस्यों का पीछा किया और उनके ठिकानों की रेकी भी की. इसी NGO की शिकायत के आधार पर एल्विश बीते साल गिरफ्तार हुए थे.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, PFA के दो सदस्यों सौरभ गुप्ता और गौरव गुप्ता ने आरोप लगाया कि 10 मई, 2024 को एल्विश यादव और उनके कुछ साथी जबरन उनकी सोसायटी में घुसे, गाड़ियों का पीछा किया और उनके ठिकानों की रेकी की.

इससे पहले भी नोएडा में PFA ने एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. उस मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार भी कर लिया था. PFA ने आरोप लगाया कि इसी बात से नाराज होकर एल्विश और उनके साथियों ने सोशल मीडिया पर धमकियां दीं और उनका पीछा किया था.

Advertisement

इस घटना को लेकर पीपल फॉर एनिमल्स के सदस्यों ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में इसकी शिकायत की थी. अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद NGO ने कोर्ट का रुख किया. जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को एक्शन लेने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें - सांप के जहर की तस्करी में एल्विश यादव की गिरफ्तारी, पूरी कहानी क्या है?

NGO ने एक सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि एल्विश यादव और उनके सहयोगी सौरभ गुप्ता और गौरव गुप्ता की सोसायटी में आए थे. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement
एल्विश की क्यों हुई थी गिरफ्तारी?

मेनका गांधी के NGO पीपल फॉर एनिमल्स के इनपुट के आधार पर 17 मार्च, 2024 के दिन यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने और सांपों की तस्करी का आरोप लगा था.

वीडियो: पति से तलाक लिया, अब OnlyFans मॉडल बनेगी ये चर्चित टेनिस सनसनी

Advertisement