The Lallantop

'बिग ब्यूटीफुल बिल पास हुआ तो नई...', ट्रंप को मस्क ने खुली चुनौती दे दी

Elon Musk ने राष्ट्रपति चुनाव में Donald Trump का पुरजोर समर्थन किया था. और उनके चुनावी अभियान में 250 मिलियन डॉलर (लगभग 21 अरब रुपये) खर्च किया था. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के नए 'टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल' को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्रंप को निशाने पर लिया है. (इंडिया टुडे)

टेक दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर से नए ‘टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल’ को लेकर डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा है. उन्होंने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' (Big Beautiful Bill) को विनाशकारी और आम टैक्सपेयर्स पर बोझ डालने वाला बताया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सीनेट से इस बिल को मंजूरी मिलती है तो वह अगले दिन 'अमेरिका पार्टी' के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव 2024 में ट्रंप का पुरजोर समर्थन किया था. और उनके चुनावी अभियान में 250 मिलियन डॉलर (लगभग 21 अरब रुपये) खर्च किए. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैक्स बिल को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं. उनका दावा है कि इससे देश के कर्जे में 3 ट्रिलियन डॉलर (लगभग दो लाख करोड़) की बढ़ोतरी हो जाएगी.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 

Advertisement

यह विधेयक राष्ट्रीय कर्जे को रिकॉर्ड पांच ट्रिलियन के आंकड़े तक पहुंचा देगा. यह क्लियर है कि हम अब एक पार्टी वाले देश में रहते हैं- 'पॉर्की पिग पार्टी'! अब समय आ गया है एक ऐसी पार्टी का जो वाकई लोगों की परवाह करती हो.

सीनेट में 4 जुलाई से पहले विधेयक के आखिरी मसौदे को पारित करने पर काम चल रहा है. पिछले महीने भी बेहद कम अंतर से इस विधेयक को पारित किया गया था. एक बार सीनेट जब विधेयक को अंतिम रूप दे देती है, उसके बाद इसको कानून में बदलने से पहले इसमें हुए बदलावों को मंजूरी देनी होती है.

'बिग ब्यूटीफुल बिल' डॉनल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के एजेंडे का अहम हिस्सा है. इसमें डिफेंस, एनर्जी प्रोडक्शन और बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए अधिक फंड आवंटन की मांग की गई है. वहीं न्यूट्रीशन और हेल्थकेयर प्रोग्राम के लिए फंड कट की बात की गई है. कांग्रेस के बजट ऑफिस ने बताया कि इस विधेयक के चलते अगले दस सालों में राष्ट्रीय घाटा 3.3 ट्रिलियन डॉलर बढ़ जाएगा.

Advertisement

एलन मस्क ने इस बिल को लेकर रिपब्लिकन पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने हाउस फ्रीडम कॉकस के अध्यक्ष प्रतिनिधि एंडी हैरिस समेत कई प्रमुख रिपब्लिकन सांसदों को निशाने पर लिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,

 कांग्रेस के हर सदस्य जिन्होंने सरकारी खर्च को कम करने का अभियान चलाया और फिर तुरंत इतिहास में सबसे बड़ी कर्ज बढ़ाने वाले बिल के लिए वोटिंग किया, उन्हें शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए. और अगर यह धरती पर मेरा आखिरी काम है तो वे अगले साल अपना प्राइमरी इलेक्शन हार जाएंगे.

ये भी पढ़ें - नाबालिग लड़कियों का तस्कर, नेताओं से रिश्ते... कौन था एपस्टीन, जिसे लेकर मस्क ने ट्रंप को घेर लिया

एलन मस्क ने आगे कहा कि देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है, ताकि लोगों के पास वास्तव में एक आवाज हो. उन्होंने दावा किया कि अगर यह टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पास होगा तो वो एक नई पार्टी बनाएंगे. जिसका नाम 'अमेरिका पार्टी' होगा.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क क्यों भिड़े?

Advertisement