The Lallantop

यूपी के मंत्री से लोग बोले- 'बिजली नहीं आती', जोर से 'जय श्री राम' का नारा लगवा कर चले गए

Sultanpur में सूरापुर व्यापार मंडल की तरफ से Uttar Pradesh के बिजली मंत्री AK Sharma को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 5 MVA के ट्रांसफॉर्मर को 10 MVA में बदलने समेत व्यापारियों ने जर्जर तारों को बदलने की मांग की.

Advertisement
post-main-image
यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा ने 'जय श्री राम, जय बजरंग बली' के नारे लगाए. (India Today)
author-image
नितिन कुमार श्रीवास्तव

जौनपुर जा रहे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार, 9 जुलाई को रास्ते में सुल्तानपुर के सूरापुर इलाके में रुके. वहां स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने उन्हें बिजली की भारी किल्लत की शिकायत की. लोगों ने बताया कि पूरे 24 घंटे में मुश्किल से 2 घंटे बिजली मिलती है. लेकिन ऊर्जा मंत्री समस्याएं सुनने के बाद 'जय श्री राम, जय बजरंग बली' का नारा लगाते हुए वहां से आगे बढ़ गए. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े नितिन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरापुर व्यापार मंडल की तरफ से बिजली मंत्री एके शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 5 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को 10 एमवीए में बदलने, बाजार का फीडर गांव के फीडर से अलग करने और जर्जर तारों को बदलने की मांग की गई. व्यापारियों का कहना है कि ओवरलोड की वजह से बार-बार बिजली कटती है और दिन भर में सिर्फ 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल पाती है.

व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अग्रहरि ने कहा,

Advertisement

"माननीय मंत्री जी 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' कार्यक्रम में जाने की जानकारी हमें मिली... सूरापुर में टीपी नगरा उप केंद्र है. यहां पर 5 MVA का ट्रांसफार्मर सिस्टम, 5 MVA क्षमता का है. बार बार ओवरलोड के कारण सप्लाई कट जाती है, जिसके कारण मुश्किल से पूरे दिन भर में तीन घंटे सप्लाई मिल पाती थी. इन सभी समस्याओं को देखते हुए माननीय ऊर्जा मंत्री को 10 MVA क्षमता वृद्धि करने के संबंध में चार बिंदु का मांग पत्र हमने सौंपा.... पूरा विश्वास है कि यह क्षमता वृद्धि माननीय मंत्री जी करेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया है. निश्चित रूप से ये हम क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी अच्छी पहल होगी."

वहीं, स्थानीय निवासी सूरज विश्वकर्मा ने बताया,

"यहां बिजली का बहुत ही संकट है. यहां 18 घंटे का जो रोस्टर चलाया जा रहा है, उस पर महज 2 से 3 घंटे की बिजली मिल पाती है. यहां कभी केबल फॉल्ट होता है, कभी ट्रांसफार्मर का कुछ होता है. इस तरह से बहुत ही कम बिजली मिल पाती है. कभी-कभी तो रात भर बिजली गायब हो जाती है. यहां बिजली बनाने के लिए कहें तो बिजली मुश्किल से बन पाती है... 24 घंटे में बिजली की बहुत बदतर स्थिति है सूरापुर बाजार में. कल माननीय मंत्री जी आए थे तो हमको बताना पड़ा कि बिजली की जो बदहाल व्यवस्था है उसमें सुधार किया जाए. चार बिंदु का ज्ञापन दिया गया कि बिजली की व्यवस्था में सुधार किया जाए. माननीय मंत्री जी का बहुत-बहुत आभार है."

Advertisement

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने व्यापारियों की बात तो सुनी, लेकिन दावा किया जा रहा है कि वे 'जय श्री राम' और 'जय बजरंग बली' कहकर रवाना हो गए. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री ने उन्हें बिजली सप्लाई की स्थिति में सुधार करने का आश्वासन दिया है.

वीडियो: थप्पड़ मारने वाले संजय गायकवाड़ ने अब दक्षिण भारतीयों पर बोल दी ये घिनौनी बात

Advertisement