मध्य प्रदेश के भोपाल में दो सगे भाइयों के बीच मामूली झगड़ा खून-खराबे में बदल गया. घटना भोपाल के भीम नगर इलाके की है, जहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कथित तौर पर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे अपने कपड़े पहनने से रोका था.
'मेरी जींस-शर्ट क्यों पहनी?' बस इस बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई का सोते हुए गला रेत दिया, मौत
Bhopal Brother Murder: छोटे भाई ने बड़े भाई को अपनी जींस-शर्ट पहने देखा तो नाराज हो गया. दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ, जो बाद में शांत हो गया. मगर रात को बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का मर्डर कर दिया.

इंडिया टुडे से जुड़ीं अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में 25 और 26 मई की दरम्यानी रात को यह घटना हुई. भीम नगर निवासी मुन्ना गिरी के बड़े बेटे 22 साल के ओमकार पर आरोप है कि उसने अपने छोटे भाई 19 साल के विवेक को मार दिया. दोनों भाई शादी-पार्टी में वेटर का काम करते थे.
घटना की रात करीब 1 बजे विवेक जब घर लौटा तो उसने देखा कि उसका बड़ा भाई ओमकार उसकी जींस और शर्ट पहने हुए था. इस बात पर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई. झगड़े के बाद ओमकार ने कपड़े उतारकर विवेक को वापस दे दिए और मामला शांत हो गया.
लेकिन गुस्से में भरा ओमकार चुप नहीं बैठा. जब विवेक सो गया तो ओमकार ने चुपके से चाकू उठाया और सोते हुए भाई का गला रेत दिया. हमला इतना खतरनाक था कि विवेक की मौके पर ही मौत हो गई.
सुबह करीब 5:30 बजे पड़ोसियों ने विवेक की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी. अरेरा हिल्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने पुष्टि की कि हत्या कपड़ों को लेकर हुए विवाद के कारण हुई. उन्होंने कहा,
"पिता दोनों बेटों के साथ रहते थे. बड़े भाई ने छोटे भाई की जींस और शर्ट पहनी तो झगड़ा हुआ. बाद में उस रात जब छोटा भाई सो रहा था, बड़े भाई ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे बहुत ज्यादा खून बह गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई."
पुलिस ने आरोपी ओमकार को भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(2) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.
पुलिस पिता की भूमिका की भी जांच कर रही है कि वारदात के वक्त वो कहां था. घटना की जानकारी उसे कब और कैसे लगी. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार में आपसी रिश्ते कैसे थे.
वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए