The Lallantop

नशे में एक 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया, दूसरे ने रेलवे ट्रैक पर गाड़ी रोक दी, फिर...

रेलवे ट्रैक पर कार चढ़ाने वाली घटना कर्नाटक के कोलार की है. 2 फरवरी की देर रात कोलाकर के टेकल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एक शख्स कार लेकर आ घुसा. वहां उसने प्लेटफॉर्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर कार गिरा दी. वहीं भोपाल में एक रेलवे अंडरब्रिज के पास लगे मोबाइल टावर पर एक शख्स चढ़ गया.

Advertisement
post-main-image
अलग-अलग जगह पर अलग-अलग ड्रामा, लेकिन वजह शराब का नश ही (फोटो-इंडिया टुडे, इंस्टाग्राम)

'शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है' सभी जानते हैं. पर फिर भी कुछ लोग हद से ज्यादा इसका सेवन कर लेते हैं. और बाद में अपने साथ दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी कर देते हैं. आज दो मिसालें सामने आईं. शराब के नशे में एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन में कार घुसा दी. नशे में गाड़ी उससे संभली नहीं और सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. वहीं दूसरा पियक्कड़ नशे में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर कार चढ़ाने वाली घटना कर्नाटक के कोलार की है. 2 फरवरी की देर रात कोलार के टेकल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एक शख्स कार लेकर आ घुसा. वहां उसने प्लेटफॉर्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर कार गिरा दी. जब लोगों ने ड्राइवर के पास जाकर देखा तो वो नशे में धुत्त मिला. उसका नाम राकेश है.

गनीमत रही उस वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी. बंगारपेट रेलवे पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया. इसके बाद अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से कार को ट्रैक से हटाया. पुलिस ने राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement
शख्स का टावर पर 'हाई वोल्टेज ड्रामा'

शराब से जुड़ी एक और हैरान करने वाली घटना मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई. इंडिया टुडे के रिपोर्टर रवीश पाल सिंह के मुताबिक यहां जहांगीराबाद के बरखेड़ी इलाके में रेलवे अंडरब्रिज के पास लगे मोबाइल टावर पर एक शराबी चढ़ गया. टावर की ऊंचाई 80 फीट बताई जा रही है. इसके बाद शख्स ने टावर को जोर-जोर से हिलाना शुरू कर दिया. 

स्थानीय लोगों ने ये देख जहांगीराबाद थाने में इसकी सूचना दी. कुछ लोगों ने नगर निगम कंट्रोल रूम को कॉल किया. नगर निगम की फायर क्रेन मौक पर पहुंच गई. पुलिस और नगर निगम ने नीचे खड़े होकर शख्स को समझाने की कोशिश की. करीब 20 मिनट मशक्कत के बाद वो नीचे उतर आया. लोगों ने शख्स को नशे की हालात में पाया. उसका नाम विवेक है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
कई कहानी और भी

शराब की लत और इसका नशा इंसान से क्या ना करवा दे, इसकी कुछ मिसालें बीते साल के अंत में भी देखने को मिली थी. 29 दिसंबर की देर रात तेलंगाना में एक शख्स चोरी के इरादे से शराब की दुकान में घुसा. सब कुछ प्लान के मुताबिक किया. लेकिन बाद में जश्न मनाने के लिए एक ड्रिंक लगा ली. फिर एक बार और. ऐसा करते-करते वो अगले दिन दुकान में ही बेहोश मिला. 

वहीं 31 दिसंबर को आंध्र प्रदेश में एक शख्स के बिजली के तारों पर लेटने की खबर मिलती है. बताया गया कि उसको नए साल का जश्न मनाना था. लेकिन उसकी मां ने उसे पैसे नहीं दिए. हालांकि, शख्स ने पुलिस को बताया कि उसे तो पैसे दवाई के लिए चाहिए थे.

वीडियो: आसान भाषा में: शराबबंदी की ये हकीकत आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

Advertisement