The Lallantop

'उसका हसीन चेहरा और गन मशीन जैसे होंठ...', ट्रंप ने वाइट हाउस सेक्रेटरी की ऐसे तारीफ की

Trump Press Secretary Karoline:79 साल के ट्रंप पेंसिल्वेनिया की एक रैली में अपने प्रशासन की आर्थिक सफलताओं पर भाषण दे रहे थे. स्पीच के बीच में वह बोलते-बोलते प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की भी बात करने लगे.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप पेंसिल्वेनिया में स्पीच दे रहे थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अजीबोगरीब और आपत्तिजनक बयानों को मिलाकर एक किताब छापी जा सकती है. इस कड़ी में एक और बयान जुड़ गया है. वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट की तारीफ के बहाने डॉनल्ड ट्रंप शब्दों की मर्यादा एक बार फिर भूल गए. वो ये भी भूल गए कि वे दुनिया के सबसे ताकतवर देश के सबसे जिम्मेदार पद पर आसीन हैं. तारीफ के नाम पर ट्रंप कैरोलिन के काम से ज्यादा उनके शरीर पर टिप्पणी करते दिखे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

79 साल के ट्रंप पेंसिल्वेनिया की एक रैली में अपने प्रशासन की आर्थिक सफलताओं पर भाषण दे रहे थे. स्पीच के बीच में वह बोलते-बोलते प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की भी बात करने लगे. उन्होंने कहा, ‘आज हम अपने साथ सुपरस्टार कैरोलिन को भी लाए हैं.’

इसके बाद रैली में मौजूद लोग भी चिल्लाने लगते हैं. फिर ट्रंप उनसे पूछते हैं कि क्या ये (कैरोलिन) कमाल की नहीं हैं? जवाब में जनता भी ‘Yeahhhhhhh’ कहने लगती है.

Advertisement

इसके बाद ट्रंप अपने से लगभग 50 साल छोटी कैरोलीन की फिजिकल अपीयरेंस की तारीफ करने लगते हैं. कहते हैं, 

"जब वह (कैरोलीन) टेलीविजन पर जाती हैं, Fox (न्यूज) वाले हावी रहते हैं... पर जब वह उस हसीन चेहरे और उन होंठों के साथ बोलती हैं और चुप नहीं होतीं, op, op, op, ऐसा लगता है कि एक छोटी मशीन गन चल रही है. उन्हें कोई डर नहीं है. क्योंकि हमारे पास सही पॉलिसी है. इसलिए उनका काम थोड़ा आसान हो गया है."

यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप ने कैरोलीन के चेहरे और होंठों की तारीफ की हो. वह ऐसा अगस्त में भी कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

Advertisement

“ये उसका चेहरा है. ये उसका दिमाग है. ये उसके होंठ हैं. जिस तरह से वे हिलते हैं. जैसे वह एक मशीन गन हो. मुझे नहीं लगता कि किसी के पास कैरोलीन से बेहतर प्रेस सेक्रेटरी रही है.”

कैरोलीन लेविट ने ट्रंप के पहले एडमिनिस्ट्रेशन में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी (2019 से 2022 तक) के रूप में काम किया था. 2024 में ट्रंप ने कैरोलीन को वाइट हाउस प्रेस सचिव नियुक्त किया था. तब वह 27 साल की थी और सबसे कम उम्र में वाइट हाउस प्रेस सचिव बनी थीं.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड हमले पर क्या कहा?

Advertisement