The Lallantop

एलन मस्क से 'ब्रेकअप' के बाद उनकी टेस्ला भी छोड़ देंगे डॉनल्ड ट्रंप: रिपोर्ट

डॉनल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में यह कार खरीदी थी. उस समय मस्क की टेस्ला मुश्किल हालात में फंसी थी. लोगों का विरोध झेल रही थी और उसके शेयरों की कीमतें तेजी से नीचे जा रही थीं.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप अपनी लाल टेस्ला कार बेचने की सोच रहे हैं (India Today)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और टेस्ला के बॉस एलन मस्क के बीच ठीक-ठाक ‘तू-तू, मैं-मैं’ हो गई है. मामला यहां तक आ पहुंचा है कि ट्रंप अपनी लाल चमचमाती टेस्ला कार बेचने के बारे में सोच रहे हैं. इंडिया टुडे ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के हवाले से बताया कि डॉनल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में यह कार खरीदी थी. उस समय मस्क की टेस्ला मुश्किल हालात में फंसी थी. लोगों का विरोध झेल रही थी और उसके शेयरों की कीमतें तेजी से नीचे जा रही थीं.

Advertisement

ऐसे मौके पर ‘दोस्त’ को सपोर्ट करने के लिए ट्रंप ने टेस्ला कार खरीदी थी. तब से अब तक बहुत कुछ बदल गया. 30 मई 2025 को एलन मस्क ने अचानक ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया. वह ट्रंप सरकार के एक अहम विभाग DOGE को संभाल रहे थे, जिसका काम सरकारी विभागों की दक्षता बढ़ाना था. बताया गया कि एक टैक्स-कट बिल को लेकर ट्रंप और मस्क के संबंधों में खटास आ गई है. 

बात यहीं तक रहती तो ठीक था. लेकिन गुरुवार को दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे से भिड़ गए. ‘एक्स’ पर जमकर वार-पलटवार हुआ. इसी बीच, WSJ को वॉइट हाउस के एक अधिकारी ने खबर दी कि ट्रंप अपनी टेस्ला कार से छुटकारा पाना चाहते हैं. वह इसे बेचने या फिर किसी को दे देने पर ‘सोच-विचार’ कर रहे हैं. हालांकि, गुरुवार रात तक यह कार वॉइट हाउस के वेस्ट विंग के बाहर खड़ी थी. 

Advertisement

वेस्ट विंग अमेरिका के राष्ट्रपति भवन का वह हिस्सा है, जहां पर प्रेसिडेंट बैठते हैं.

इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये तक कह दिया कि वह मस्क से बात भी नहीं करेंगे. आजतक की रिपोर्ट में सीएनएन के हवाले से बताया गया कि ट्रंप ने फोन पर छोटी-सी बातचीत में एलन मस्क को लेकर कहा कि वह उनके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि एलन मस्क की कोई समस्या है. ‘बेचारे’ को कोई दिक्कत है.

मस्क से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, 

Advertisement

मैं शायद अगले कुछ समय तक उनसे बात नहीं करूंगा. लेकिन मैं उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं.

ट्रंप का ये बयान मस्क के साथ उनकी 'सोशल मीडिया वाली लड़ाई’ के बाद आया है.

वीडियो: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, कौन-कौन शामिल?

Advertisement