अब जरा सोचिए... आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, ठंडी हवा लग रही है, और तभी पता चले कि आपका पर्स गायब! किसी का भी पारा चढ़ जाएगा. लेकिन इस महिला का गुस्सा कुछ ज़्यादा ही हद पार कर गया. मामला ऐसा कि सोशल मीडिया पर “Train Viral Video” बन गया.
ट्रेन में पर्स गया तो टूट गया सब्र! महिला ने तोड़ डाली AC कोच की खिड़की, वीडियो वायरल
Indian Railways News: वीडियो में दिख रहा है कि महिला लगातार शीशे को तोड़ने के इरादे से उसपर खाने वाली ट्रे से मार रही है. आसपास बैठे बाकी यात्री उसे लगातार समझा रहे हैं. लेकिन महिला सबको इग्नोर कर बस एक ही बात कह रही है कि उसे बस उसका पर्स वापस चाहिए.


वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ट्रेन के एसी कोच में बैठी है और हाथ में खाने वाली ट्रे. लेकिन खाना खाने की बजाय, वो उसी ट्रे से खिड़की के शीशे पर ताबड़तोड़ वार कर रही है. आसपास के यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं, पर मैडम सुनने को तैयार नहीं. बस एक ही बात दोहरा रही हैं - "मेरा पर्स वापस चाहिए!"
इतने में कोच में कांच के टुकड़े बिखर गए, और प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग हैरानी से ये पूरा तमाशा देख रहे थे. वीडियो में महिला के पास एक छोटा बच्चा भी बैठा दिख रहा है, जिसे देखकर कई यूजर्स ने कहा- “अरे भाई, कम से कम बच्चे को तो हटा दो!”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का पर्स सफर के दौरान चोरी हो गया. उसने रेलवे स्टाफ और अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन जब कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो उसने अपना गुस्सा सिस्टम पर नहीं, बल्कि ट्रेन की खिड़की पर निकाल दिया.
सोशल मीडिया की अदालत में बहस चालूवीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स दो खेमों में बंट गए हैं. पहले वाले कह रहे हैं,
“ऐसी हरकत पर सख्त एक्शन लो!”
वहीं दूसरे वाले कह रहे हैं,
“शायद महिला स्ट्रेस में थी, हो सकता है मेंटली ठीक न हो.”
कई लोगों ने ये भी कहा कि जब किसी को सिस्टम पर भरोसा नहीं रहता, तो गुस्सा गलत दिशा में फूट पड़ता है.
ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी में देर से आईं महिलाएं तो सुपरवाइजर ने मांगे पीरियड्स के सबूत, कपड़े उतरवाकर सैनिटरी पैड के फोटो खिंचवाए
सौ बात की एक बातभाई, चोरी पर गुस्सा वाजिब है, लेकिन एसी कोच का शीशा तोड़ना सॉल्यूशन नहीं. आखिर में नुकसान किसी का भी हो, दर्द तो यात्रियों को ही झेलना पड़ता है और वो भी बिना ठंडी हवा के!
वीडियो: ट्रेन में लोअर बर्थ को लेकर महिला ने तांडव किया, TTE से भी बात नहीं बनी




















