The Lallantop

'जाको राखे साइयां...' खंडहर में मिली बच्ची को दिशा पाटनी की मेजर बहन ने बचाया, लोग खूब तारीफ कर रहे

Viral Video: एक्ट्रेस Disha Patani की बहन Khushboo Patani ने Instagram पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में आखिर में वे मैसेज छोड़ती है कि कृपया बच्ची की पहचान करें और तस्वीरें साझा करें. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
खुशबू पाटानी सेना में मेजर के पद से VRS लेकर माता पिता के साथ रह रहीं हैं (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी इंटरनेट पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वजह है उनका एक मानवीय प्रयास, जिसने एक बच्ची को खतरे से तो बचाया ही, साथ ही बच्ची को उसकी बिछड़ी मां से भी मिलवाया. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इस काम की खूब सराहना कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला?

Advertisement

रविवार, 20 अप्रैल की सुबह एक्ट्रेस दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. कैप्शन लिखा,

जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ध्यान रखेंगे और उचित नियमों का पालन करेंगें. कृपया हमारे देश में लड़कियों को बचाएं. कब तक चलेगा ये सब?

Advertisement

अपनी पोस्ट में उन्होंने CM योगी के अलावा उत्तर-प्रदेश पुलिस और बरेली पुलिस को भी टैग किया. वीडियो के आखिर में वे मैसेज छोड़ती है कि कृपया बच्ची की पहचान करें और तस्वीरें साझा करें. दरअसल, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी बरेली पुलिस से रिटायर्ड हो चुके हैं. उनका घर पुरानी पुलिस लाइन के पास ही है. रविवार की सुबह पास के ही एक खंडहर से एक बच्चे की रोने की आवाज आई, तो खुशबू और उनकी मां वहां पहुंच गईं. वीडियो में दिख रहा है कि खुशबू जमीन में लेटी उस बच्ची को उठाती है और उसे बाहर ले जाती हैं. वीडियो के आखिर में कहती हैं, 

अगर आप बरेली से हैं और यह आपकी बच्ची है, तो हमें बताएं कि माता-पिता ने उसे यहां कैसे छोड़ दिया. धिक्कार है ऐसे मां-बाप पर!

बरेली के SSP अनुराग आर्या ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि GRP की टीम और चाइल्ड लाइन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को मां से मिलवाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर की पत्नी ने दिशा पाटनी पर जो कहा, उससे भारी विवाद खड़ा हो गया!

बच्ची को मां से मिलवाया

अपने अगले वीडियो में खुशबू ने बताया कि बच्ची का नाम राधा है और उसे अपनी मां तक सकुशल पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला बिहार के मधुबनी की रहने वाली है. बच्ची की मां ने उन्हें बताया कि वो बरेली स्टेशन पर उसके खाने के लिए कुछ लेने गई थी. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर बैठे अंजान शख्स को बच्ची सौंप दी. पुलिस का मानना है संभवत: जब महिला को आने में देर हुई होगी तो शख्स ने उसे पास के खंडहर में छोड़ दिया होगा.

महिला अपने बच्ची को पाकर बहुत खुश है. बता दें कि खुशबू पाटनी सेना में मेजर के पद से VRS लेकर करीब साल भर से माता पिता के साथ रह रहीं हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सूर्या की 'कंगुवा' के गाने योलो से CBFC ने हटवाए दिशा पाटनी के क्लीवेज सीन्स

Advertisement