राजधानी दिल्ली से अपहरण के दो बेहद चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में आरोपियों ने पहले बच्चों को किडनैप किया. फिर बच्चों को छोड़ने के बदले उनकी मां को साथ रहने या शादी करने के लिए कहा. दोनों ही केस दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्चों को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है.
मां को पाने के लिए उसके बेटे को किडनैप किया, दिल्ली में ऐसे दो केस सामने आए हैं
Delhi Kidnapping Case: दोनों मामले दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को सूरत से गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को जांच के दौरान चौंकाने वाली बातें पता लगी हैं.


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पहला मामला पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके से 15 सितंबर को सामने आया. एक महिला ने कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 3 साल के बेटे को पड़ोसी ने किडनैप कर लिया है.
डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि महिला दो महीने पहले आरोपी के संपर्क में आई थी. एक महीने पहले उसने महिला से शादी करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन महिला ने मना कर दिया. यह बात आरोपी को रास नहीं आई. एक दिन वह इलाज कराने के बहाने बच्चे को ले गया और उसका अपहरण कर लिया.
पुलिस ने 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. कॉल डिटेल रिकॉर्ड और तकनीकी निगरानी के जरिये आरोपी का पता लगाया. पहले पता चला कि वह बिहार में है. लेकिन वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इस बीच एक दिन महिला ने आरोपी को वॉट्सऐप कॉल की. तब पता चला कि वह गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर है.
दिल्ली लाकर आरोपी को जेल भेजादिल्ली पुलिस ने 19 सितंबर को आरोपी को स्टेशन से ही गिरफ्तार किया. बच्चे को भी सकुशल बरामद किया गया. इसके बाद आरोपी को दिल्ली लाया गया, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दूसरा केस आया वेस्ट दिल्ली सेऐसा ही एक मामला पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी में दर्ज किया गया. यहां एक मां ने 28 सितंबर को अपने 7 साल के बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा कि उसका बेटा एक दिन पहले, सुबह स्कूल के लिए निकला था. लेकिन घर वापस नहीं लौटा. महिला ने अपहरण का आरोप अपने पूर्व लिव-इन पार्टनर पर लगाया था.
डीसीपी (वेस्ट) शरद भास्कर ने बताया कि आरोपी काफी शक्की स्वभाव का था. वह हर उस शख्स पर शक करता था जो महिला से बात करता था. कभी-कभी महिला को पीटता भी था. इस बर्ताव से तंग आकर महिला उससे अलग हो गई थी. लेकिन वह उस पर दोबारा साथ रहने का दबाव बना रहा था.
ऐसे मिली आरोपी की लोकेशनपुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि दो लोग बच्चे का उसके स्कूल के पास से अपहरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपहरण के बाद आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर लिया था. लेकिन पुलिस ने सोशल मीडिया और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की.
आखिरकार पुलिस ने एक फार्महाउस में छापा मारकर आरोपी, उसके दो साथियों और बच्चे को बरामद कर लिया. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चे को सुरक्षित रूप से उसकी मां के पास पहुंचा दिया गया है.
वीडियो: मध्य प्रदेश के पन्ना में रेप की भयावह घटना, बलात्कार पीड़िता को आरोपी के घर भेज दिया गया.