The Lallantop

पंजाब के मंत्री बोले- 90 फीसदी तक कम हुईं पराली जलाने की घटनाएं, सिरसा के दावों को बताया झूठा

बीते दिनों दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह ने राजधानी में जहरीली धुंध के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन पर पलटवार करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकारें पंजाब, पंजाबियों और हमारे किसानों को बदनाम करने पर तुली हुई हैं.

Advertisement
post-main-image
पंजाब के केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा. (फोटो- X/@AroraAmanSunam)

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली और पंजाब की सरकार के बीच अक्सर ठनी रहती है. दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए पंजाब में जलने पराली पर ठिकरा फोड़ती है. लेकिन इसे लेकर अब पंजाब से कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि 2021 के मुकाबले अब पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 90 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की बीजेपी सरकार पंजाब और किसानों को बदनाम करने पर तुली हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने गुरुवार 23 अक्टूबर को कहा कि राज्य में 15 सितंबर से 21 अक्टूबर के दौरान पराली जलाने की सिर्फ 415 घटनाएं रिपोर्ट की गईं. साल 2021 में यह संख्या 4,327 थी. राज्य में 21 अक्टूबर को पराली जलाने की 62 घटनाएं हुईं, जबकि 2021 में इसी दिन यह संख्या 597 थी.

Advertisement

मंत्री ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी राज्य सरकार के ठोस प्रयासों और किसानों के सहयोग के कारण संभव हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पराली को मैनेज करने के लिए किसानों को सब्सिडी वाली दरों पर 1.50 लाख से ज्यादा फसल अवशेष मैनेजमेंट (CRM) मशीनें दी हैं. उन्होंने किसानों से पराली जलाने के मामलों को शून्य पर लाने के मिशन में शामिल होने की भी अपील की. 

दिल्ली के मंत्री सिरसा पर बरसे अरोड़ा

बीते दिनों दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह ने राजधानी में जहरीली धुंध के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन पर पलटवार करते हुए अरोड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकारें पंजाब, पंजाबियों और हमारे किसानों को बदनाम करने पर तुली हुई हैं. सिरसा के दावे न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि पंजाब और उसके लोगों के खिलाफ जानबूझकर की गई नफरत उगलते हैं. पराली जलाने डेटा का जिक्र करते हुए अरोड़ा ने कहा कि ये आंकड़े सिरसा के झूठ को गलत साबित करते हैं. 

क्या कहा था सिरसा ने 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की सरकार पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया था. कहा था कि पंजाब ने किसानों को दिवाली की रात रिकॉर्ड मात्रा में धान की पराली जलाने के लिए मजबूर किया. आम आदमी पार्टी पर “धर्म की राजनीति करने” का भी आरोप लगाया. सिरसा ने दावा किया था कि AAP नेताओं ने त्योहारों को लेकर दिल्ली की सीएम, बीजेपी और सनातन धर्म के मानने वालों की बुराई की. 

Advertisement

वीडियो: '8 साल कम हो सकती है उम्र...' दिल्ली प्रदूषण पर ये रिपोर्ट डराने वाली है!

Advertisement