गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता प्रेम सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आउटर नॉर्थ पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा में करीब 39 ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस दौरान 50 लाख रुपये नकद, एक किलो से ज्यादा सोना, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, चार कट्टे और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए.
गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता गिरफ्तार, नकदी, सोना, स्कॉर्पियो, कट्टे-कारतूस सब मिला
दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई कुख्यात गैंग्स के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के उद्देश्य से की गई.
.webp?width=360)

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई कुख्यात गैंग्स के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के उद्देश्य से की गई है. जिसमें टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवाना-राजेश बवाना, जितेंद्र उर्फ गोगी और काला जठेड़ी जैसे गैंग्स के सदस्य शामिल थे. पुलिस का मुख्य लक्ष्य इन गैंग्स के हथियारों की सप्लाई चेन और फंडिंग के सोर्स को तोड़ना था, जिससे कि इलाके में संगठित अपराध पर लगाम लगाई जा सके.
पुलिस ने प्रेम सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. नीरज बवाना दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. जांच एजेंसियों के अनुसार, उसके गैंग के पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और संपत्तियां हैं, जो अपराध के लिए इस्तेमाल होती हैं.
छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में सामान बरामद किया. इसमें करीब 50 लाख रुपये नकद, 1.25 किलोग्राम सोना, एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी, चार कट्टे (अवैध पिस्तौलें) और कई जिंदा कारतूस शामिल थे. पुलिस ने बताया कि ये सामान गैंग्स की आपराधिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहे थे.
40 टीमों का ऑपरेशनपुलिस ने आउटर नॉर्थ जिले से करीब 40 टीमें लगाई थीं, जो दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में एक साथ सक्रिय हुईं. छापेमारी के बाद कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं और जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान गैंग्स के ठिकानों को ध्वस्त करने और उनके हथियारों व फाइनेंस सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए था.
नीरज बवाना गैंग लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय रहा है. उसके भाई राजेश बवाना के साथ मिलकर ये गैंग हत्या, जबरन वसूली और अन्य अपराधों में शामिल रहा है. हाल के वर्षों में पुलिस ने इस गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा है, लेकिन ये छापेमारी गैंग के लिए एक बड़ा झटका है.
वीडियो: दिल्ली पुलिस के ASI की शर्मनाक हरकत, बिना वारंट दुकान में घुसा, नॉर्थ-ईस्ट की महिला से बदसलूकी