कमला पसंद और राजश्री जैसे पान मसाला ब्रांड के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में मौजूद उनके घर पर 40 साल की दीप्ति चौरसिया का शव मिला. दीप्ति चौरसिया के भाई रिषभ चौरसिया ने उनके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, दीप्ति के कमरे से एक कथित नोट मिला है. इससे आशंका लगाई जा रही है कि उनकी शादी में लगातार अनबन चल रही थी. दीप्ति के भाई ने भी ये दावा किया है. हालांकि उनके ससुराल के वकील ने इन दावों को खारिज कर दिया है.
कमला पसंद-राजश्री पान मसाला के मालिक की बहू ने घर में किया सुसाइड, पति पर गंभीर आरोप
Kamla Pasand कंपनी के ओनर Kamal Kishore की बहू Deepti Chaurasia के कमरे से एक कथित नोट बरामद हुआ है.


NDTV की खबर के मुताबिक, कथित नोट में ये भी दर्ज है कि 'अगर रिश्ते में प्यार और विश्वास नहीं है, तो जिंदगी का क्या मतलब है?' बता दें कि दीप्ति चौरसिया की शादी कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से 2010 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं.
मंगलवार, 25 नवंबर को पति हरप्रीत ने दीप्ति को घर में मृत पाया. हरप्रीत उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दीप्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद, दीप्ति चौरसिया के भाई रिषभ चौरसिया ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कई दावे किए. कहा,
मेरी बहन की सास और पति उसे मारते-पीटते थे. उसके पति हरप्रीत के अवैध संबंध थे. जब हमें पता चला, तो हम अपनी बेटी को घर ले आए... उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई. बाद में मेरी बहन मुझे फोन करके बताती थी कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और उसके पति के अवैध संबंध हैं. मुझे नहीं पता कि मेरी बहन की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की. मैंने उससे 2-3 दिन पहले बात की थी... मुझे न्याय चाहिए. मेरी बहन के पति के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे. वो उसके साथ मारपीट करता था और उसके साथ दुर्व्यवहार करता था…
लेकिन कमल किशोर चौरसिया के पारिवारिक वकील राजेंद्र सिंह ने अलग दावे किए. उन्होंने कहा,
जो कुछ भी हुआ, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. दोनों परिवारों ने तय किया है कि आज एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. क्योंकि हम उन्हें (दीप्ति को) पूरा सम्मान देना चाहते हैं. ये दोनों परिवारों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. मीडिया में जो भी बताया जा रहा है, वो पूरी तरह से झूठ है. सुसाइड नोट में कोई आरोप नहीं है. उन्होंने इसके लिए किसी का नाम नहीं लिया है. हमें नहीं पता कि आत्महत्या का कारण क्या है. हम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं. जांच जारी है…
फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि झगड़ों की वजह से ये जोड़ा दो अलग-अलग घरों में रह रहा था. उन्होंने बताया कि एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें दीप्ति के पति के साथ रेगुलर झगड़ों का कई बार जिक्र था. अधिकारियों के मुताबिक, शव बरामद कर लिया गया है और डॉक्टरों की एक टीम सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करेगी.
वीडियो: दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर नबी का नया वीडियो आया, कहा-"सुसाइड बॉम्बिंग नहीं शहादत है"























