The Lallantop

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ पर्यवेक्षक बनाए गए

Delhi CM Oath: शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रामलीला मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया है.

Advertisement
post-main-image
रामलीला मैदान के निरीक्षण के लिए पहुंचे भाजपा नेता. (तस्वीर: PTI)
author-image
पीयूष मिश्रा

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होना है. पहले ये कार्यक्रम शाम के 4:30 बजे होना था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, अब ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना है. रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के साथ नई कैबिनेट के लिए मंत्रीगण भी शपथ लेगें. उससे पहले 19 फरवरी को मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का एलान किया जा सकता है. भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Advertisement

इससे पहले 17 फरवरी को विधायक दल की बैठक होनी थी. लेकिन फिर इस बैठक को आगे बढ़ा दिया गया था. दिल्ली CM की रेस में इन नेताओं की चर्चा हो रही है-

  • प्रवेश वर्मा- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. इस चुनाव में नई दिल्ली सीट पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है.
  • आशीष सूद- भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हैं. AAP कैंडिडेट प्रवीण कुमार को जनकपुरी सीट पर लगभग 18 हजार वोटों से हराया है.
  • रेखा गुप्ता- ABVP से जुड़ी रही हैं. 2015 से शालीमार बाग सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस बार पहली बार विधायक बनी हैं.
  • विजेंदर गुप्ता- दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक. 2015 से 2020 तक दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं. 2015 से लगातार रोहिणी सीट से विधायक हैं.
  • सतीश उपाध्याय- दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष. इस चुनाव में उन्होंने मालवीय नगर सीट से AAP विधायक सोमनाथ भारती को हराया है.
  • जितेंद्र महाजन- वैश्य समुदाय से आते हैं. RSS से जुड़े रहे हैं. रोहतास नगर सीट पर 2020 से जीत रहे हैं.
  • शिखा रॉय- ग्रेटर कैलाश सीट पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज को हराया है.

ये भी पढ़ें: 'झूठे वादे, फर्जी प्रचार', जीत के बाद प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा ने AAP को सुनाया

Advertisement

न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के भीतर कई लोगों का मानना ​​है कि भाजपा नेतृत्व दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसी नए नाम को चुन सकता है. पार्टी ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी इसी रणनीति को अपनाया था.

एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रामलीला मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया है.

वीडियो: Delhi Elections Result: कौन बनने जा रहा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?

Advertisement

Advertisement