The Lallantop
Advertisement

'झूठे वादे, फर्जी प्रचार', जीत के बाद प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा ने AAP को सुनाया

पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल भी अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिखते रहे हैं. वहीं चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा उनके साथ दिखीं. यानी दोनों ही नेताओं की राजनीति में उनकी पत्नियों की भी भूमिका है. इसीलिए प्रवेश वर्मा की जीत के बाद मीडिया ने स्वाति वर्मा से बात की.

Advertisement
Swati Verma Speaks Out
दिल्ली की जीत पर परवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा का बयान (तस्वीर : PTI)
pic
सौरभ शर्मा
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 10:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने चार हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. इस जीत पर उनकी पत्नी स्वाति सिंह वर्मा ने मीडिया से बात की. चुनाव प्रचार के दौरान भी वो प्रवेश के साथ नजर आती रहीं. पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल भी अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिखते रहे हैं. जब वे जेल में थे तो सुनीता केजरीवाल ने ही पार्टी का नेतृत्व किया था. यानी दोनों ही नेताओं की राजनीति में उनकी पत्नियों की भी भूमिका है. इसीलिए प्रवेश वर्मा की जीत के बाद मीडिया ने स्वाति वर्मा से बात की.

स्वाति वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की बेटी हैं. दिल्ली चुनाव के कैंपेन के दौरान उन्होंने प्रवेश वर्मा के लिए महिलाओं का समर्थन जुटाने का काम किया. उन्होंने NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा,

“मैंने हमेशा ऐसा किया है. प्रवेश के पिछले तीन चुनावों में, मैं हमेशा उनके लिए प्रचार करती रही हूं. असल में, मैंने अपने ससुर, अपने माता-पिता और उनके लिए भी पिछले तीन चुनावों में यह काम किया है.”

जीत पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"लोग बदलाव के मूड में थे. वे एक ऐसी सरकार चाहते थे जो दिल्ली को अलग पहचान दे सके. पिछले 11 सालों से जनता को झूठे वादों और फर्जी प्रचारों से गुमराह किया गया. लेकिन अब लोग चाहते हैं कि मोदी जी दिल्ली में आएं और इसे रहने के लिए खूबसूरत जगह बनाने में हमारी मदद करें.”

स्वाति ने आगे बताया कि प्रवेश को शीर्ष नेताओं की ओर से चुनाव लड़ने का मौका मिला. पहले दिन से ही उन्हें यकीन था कि वे इस सीट को जीतेंगे. स्वाति ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को प्रवेश पर भरोसा था और नतीजे सामने हैं.

इसे भी पढ़ें - आतिशी ने अपनी जीत और AAP की हार पर क्या कहा?

स्वाति वर्मा ने जोर देकर कहा, “पहले दिन से ही साफ था कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी. लोग डबल इंजन की सरकार चाहते थे, जहां प्रधानमंत्री की योजनाएं और उनके घोषणापत्र की हर बात जमीन पर उतरे.”

मुख्यमंत्री के सवाल पर क्या कहा?

प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जीत के बाद अब प्रवेश वर्मा भाजपा के शीर्ष मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक हैं. इसे लेकर स्वाति वर्मा से सवाल पूछा गया कि क्या यह जीत उनके परिवार को दूसरा मुख्यमंत्री देगी. इस पर स्वाति ने कहा कि उनके पति एक नवनिर्वाचित विधायक की तरह ‘नई दिल्ली के विकास के लिए’ काम करेंगे.

वीडियो: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले स्वाति मालिवार और कुमार विश्वास के ये पोस्ट हुए थे वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement