दिल्ली सरकार के दो विभागों ने दो योजनाओं को लेकर नोटिस जारी किए हैं. इनमें दिल्ली सरकार की इन दो योजनाओं को लेकर लोगों को ‘सचेत’ किया गया है. ये दो योजनाएं हैं- ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’. विभागों का कहना है कि ये योजनाएं फिलहाल लागू नहीं हुई हैं. इस तरह की किसी भी योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन ना करें (Delhi Government Schemes). इधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है.
AAP की योजनाओं के खिलाफ दिल्ली सरकार के विभागों ने निकाले नोटिस, तुरंत जवाब भी मिल गया
दिल्ली सरकार के दो विभागों ने इसे लेकर सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. ये विभाग हैं- Women and Child Development Department, Delhi और Department of Health and Family Welfare, Delhi. वहीं, AAP के संयोजक Arvind Kejriwal ने भी जनता को आगाह किया है.

अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किया. आज, 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने की बात कहते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा,
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ़्तार करने का प्लान बनाया गया है. इससे पहले ‘आप’ के सीनियर नेताओं के यहां रेड करने की भी प्लानिंग है. आज 12 बजे इस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करूंगा.
इधर, दिल्ली सरकार के दो विभागों की तरफ से जो नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें कहा गया है कि दिल्ली के लोग इन दोनों योजनाओं को लेकर किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी को निजी जानकारी न दें. क्योंकि इससे साइबर अपराध या बैंकिंग धोखाधड़ी हो सकती है. विभागों ने जनता को ऐसी ‘भ्रामक योजनाओं’ से सतर्क रहने की चेतावनी दी है. महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने सार्वजनिक नोटिस में कहा,
ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है, इसलिए इस ‘गैर-मौजूद योजना’ के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता. अगर कोई भी फॉर्म/आवेदन इकट्ठा कर रहा है या जानकारी इकट्ठा कर रहा है, तो वो धोखाधड़ी कर रहा है और उनके पास कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली सरकार के शेल्टर होम में 20 दिन में 13 लोगों की मौत, कैसे?
WCD के नोटिस में आगे कहा गया कि आधिकारिक योजनाओं तक सिर्फ़ विभाग की वेबसाइट के ज़रिए ही पहुंचा जा सकता है. किसी भी भविष्य की योजना के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश और आवेदन प्रस्तुत करने के लिए एक आधिकारिक डिजिटल पोर्टल होगा. वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने भी ‘संजीवनी योजना’ को लेकर इसी तरह की बात कही है.
इस ‘योजना’ के तहत दिल्ली के सभी अस्पतालों में 60 साल से ज़्यादा उम्र के निवासियों के लिए मुफ्त इलाज प्रदान करने का दावा किया गया है. इधर, विभाग की तरफ से कहा गया है कि ऐसी कोई योजना मौजूद नहीं है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग जनता को इस ‘गैर-मौजूद योजना’ के तहत मुफ़्त इलाज के वादों पर विश्वास न करने, निजी जानकारी शेयर न करने और इससे जुड़े डाक्यूमेंट्स पर साइन न करने की सलाह देता है.
वीडियो: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी