देश की राजधानी दिल्ली में दबंग कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा एक घटना से लगाया जा सकता है. खुद को नेताओं का करीबी बताने वाले दबंग एक युवक को उसके घर से घसीटकर बाहर निकालते हैं. फिर बीच सड़क पर कपड़े उतारकर उसे पीटते हैं. यही नहीं, आरोपी उसके पिता के साथ भी मारपीट करते हैं. पुलिस आती है तो उसके सामने भी दबंगई के साथ सीना-चौड़ा करके खड़े रहते हैं. दिनदहाड़े बीच सड़क पर गुंडागर्दी का यह मामला राजधानी के लक्ष्मी नगर इलाके का है.
दिल्ली में दबंगों ने युवक को बीच सड़क पर कपड़े उतारकर पीटा, पिता से भी मारपीट, खुद को BJP का नेता बताता है आरोपी
Delhi News: पता चला है कि घटना का एक आरोपी खुद को भाजपा और RSS का नेता बताता है और इसी के दम पर गुंडई करता है. उसके कई हाई प्रोफाइल नेताओं के साथ फोटो भी हैं. दबंगों के बीच सड़क पर गुंडागर्दी की CCTV फुटेज वायरल हो रही है.


पूरी घटना इलाके में लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ गुंडे थार गाड़ी से आते हैं. एक घर के बाहर दीवार को जोर से टक्कर मारकर दीवार तोड़ते हैं. फिर गुंडे गाड़ी से निकलते हैं और वहां खडे़ दिख रहे एक शख्स के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं. आरोपी वाशु नाम के लड़के को घर से घसीट कर सड़क पर लाते हैं. फिर उसके कपड़े उतारकर उसे पीटने लगते हैं. यह सब होता है, लेकिन आस-पास से गुजरने वाले लोग तमाशाबीन बने रहते हैं. अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी जाती है.
पुलिस से बेखौफ आरोपीपुलिस के आने पर भी कई दबंग वहां से जाते नहीं हैं, बल्कि सीना चौड़ा करके वहीं खड़े रहते हैं. जैसे कानून और पुलिस का उन्हें कोई खौफ ही नहीं है. एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी पीड़ित युवक का कपड़ा उठाकर उसे देता है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीसीपी ईस्ट के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ BNSS की धारा 115(2)/126(2)/329(4)/333/74/351(3)/79/3(5) की तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा डीसीपी ने आजतक को बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं.
यह भी पढ़ें- साउथ कोरियन प्रेमी की भारतीय प्रेमिका ने चाकू मारकर हत्या की, नोएडा के फ्लैट में रहता था लिव-इन कपल
बताया गया है कि एक आरोपी ओमकार यादव खुद को भाजपा और RSS का नेता बताता है और इसी के दम पर दबंगई करता है. उसके जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे कई बड़े भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी सामने आए हैं. घटना दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की 2 जनवरी की बताई जा रही है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रही है. बताया गया है कि पीड़ित राजेश गर्ग के घर में जिम खुला हुआ था, इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई हैं.
वीडियो: उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल बेचने वाले के साथ मारपीट करने वालों का क्या हुआ?












.webp)










