The Lallantop

दिल्ली में विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने की 'आत्महत्या'

जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी में अपनी मां के साथ रहते थे. शुक्रवार, 7 मार्च की सुबह उन्होंने आत्महत्या कर ली. वो इमारत के पहले फ्लोर पर रहते थे. घटना के वक्त उनकी मां घर में मौजूद थीं. उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं.

Advertisement
post-main-image
विदेश मंत्रालय के विरष्ठ अधिकारी ने किया सुसाइड. (तस्वीर - इंडिया टुडे)
author-image
हिमांशु मिश्रा

दिल्ली के चाणक्यपुरी में विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अधिकारी का नाम जितेंद्र रावत बताया गया है. इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र रावत 2011 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) ऑफिसर थे. कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.  उनका इलाज चल रहा था. हालांकि पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अधिकारी अन्य पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी में अपनी मां के साथ रहते थे. शुक्रवार, 7 मार्च की सुबह उन्होंने आत्महत्या कर ली. वो इमारत के पहले फ्लोर पर रहते थे. घटना के वक्त उनकी मां घर में मौजूद थीं. उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रावत पिछले कुछ दिनों से परेशान थे.

घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है,

Advertisement

“विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 7 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया. मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है. इस दुखद घड़ी में मंत्रालय परिवार के साथ खड़ा है.”

मंत्रालय ने आगे बताया कि परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए, इस मामले की अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - रेलवे कर्मचारी ने चलती ट्रेन से भर-भर कूड़ा फेंका, लोगों ने टोका तो मुस्कुरा दिया, वीडियो वायरल

Advertisement

फिलहाल, दिल्ली पुलिस जितेंद्र के पिछले कुछ दिनों के व्यवहार और मेडिकल रिकॉर्ड की जांच कर रही है. सुसाइड नोट न मिलने के कारण पुलिस उनके करीबी लोगों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि पता लगाया जा सके कि ये आत्महत्या है या इसके पीछे दूसरे कारण हैं.

वीडियो: नवनिर्वाचित महिला पंचायत सदस्य की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, हंगामा कट गया

Advertisement