राजधानी दिल्ली में एक BMW कार की टक्कर से भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा रिंग रोड पर हुआ. उस वक्त नवजोत और उनकी पत्नी बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक को टक्कर मारने के बाद BMW कार पलट गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
BMW कार ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, बेटे ने उठाए गंभीर सवाल
Delhi BMW Car Accident: हादसे के बाद BMW कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के एयर बैग तक खुल गए थे. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि BMW में सवाल कपल गुरुग्राम के रहने वाले हैं. उन्हें भी चोटें आई हैं. वे अस्पताल में भर्ती हैं. कार चला रही महिला का पति एक बिज़नेमैन बताया जा रहा है.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा रविवार 14 सितंबर को धौला कुआं के पास हुआ. पीड़ित वेस्ट दिल्ली के हरि नगर के रहने वाले हैं. रविवार को वे बंगला साहिब गुरुद्वारे से दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे. तभी धौला कुआं के पास एक BMW कार पहले बीच वाली सड़क से टकराई. फिर तिरछी हुई और फिर बाइक से टकरा गई. इसके बाद बाइक बाईं ओर बस से टकरा गई.
पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाके में ट्रैफिक जाम की कई कॉल आईं. मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक BMW कार सड़क पर पलटी हुई थी. पास में एक बाइक भी पड़ी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार एक महिला चला रही थी. कार में महिला का पति भी मौजूद था. बाद में कपल ने एक टैक्सी बुक की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
इस वजह से हुआ हादसा?पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुरुग्राम से जीटीबी नगर जा रहे थे, जहां महिला का परिवार रहता है. वहीं, पुलिस को शक है कि BMW चला रही महिला तेज स्पीड में थी और उसने कार पर कंट्रोल खो दिया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. महिला के पास ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं. साथ ही शराब की मौजूदगी पता लगाने के लिए ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं. पूरे घटनाक्रम का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
उधर, हादसे के बाद BMW कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के एयर बैग तक खुल गए थे. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि BMW में सवार कपल गुरुग्राम के रहने वाले हैं. उन्हें भी चोटें आई हैं. वे अस्पताल में भर्ती हैं. पति एक बिज़नेमैन बताया जा रहा है.
नवजोत सिंह के परिवार ने सवाल उठाया कि उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बजाय 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर के एक अस्पताल में क्यों ले जाया गया. नवजोत के बेटे बेटे नवनूर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके माता-पिता को जानबूझकर आरोपियों से जुड़े एक अस्पताल में ले जाया गया. उन्होंने कहा,
“मैं अभी एक दोस्त के घर से आया ही था कि मां का मैसेज आया कि वह गुरुद्वारा बंगला साहिब जा रही हैं. लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. बाद में मुझे एक फैमिली फ्रेंड का फोन आया. उसने मुझे हादसे के बारे में बताया. कहा कि मेरे माता-पिता न्यू लाइफ अस्पताल में भर्ती हैं. दुर्घटना दोपहर लगभग 1 या 1.30 बजे हुई. BMW चला रही एक लड़की ने मेरे माता-पिता की बाइक को टक्कर मार दी थी.”
उन्होंने आगे कहा कि अगर उनके पिता को बिना ट्रॉमा केयर वाले अस्पताल के बजाय किसी नजदीकी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल या एम्स ले जाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. नवनूर ने आरोप लगाया,
“कुछ गड़बड़ जरूर थी. मेरे माता-पिता को डिलीवरी वैन में ले जाया गया. जब मेरी मां को जब होश आया तो वह पैसेंजर सीट पर थीं. उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरे पिता लेटे हुए थे. वहां के लोगों का कहना था कि हादसे के बाद उनकी जान बच सकती थी. लेकिन वे उन्हें 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले गए, जो BMW चला रही महिला का था. उसके पति को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.”
पुलिस ने BNS की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) समेत सबूत मिटाने और जानकारी छुपाने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है. दावा है कि BMW कार में सवार लोगों ने सबूत छिपाने की कोशिश की.
वीडियो: बिहार में थार गाड़ी ने चार को मारी टक्कर, एक महिला की मौत