दिल्ली में लाल किले के सामने हुए धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज लोक नारायण जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में चल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी घायलों को देखने LNJP अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की सेहत के बारे में जानकारी ली.
क्या दिल्ली में धमाका आतंकी हमला है? अमित शाह ने जवाब दिया
Delhi Blast: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने कहा कि जांच एजेंसियां हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं. उन्होंने LNJP अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की.


अमित शाह ने LNJP अस्पताल में बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन कर घटना की जानकारी ली. इस बीच गृह मंत्री से पूछा गया कि क्या ये एक आतंकी हमला था? इस पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा,
"हम सभी एंगल को खुला रखकर सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. घटना किस कारण से हुई, यह कहना अभी बहुत मुश्किल है. जब तक विस्फोट के स्पॉट से मिले सबूतों का FSL का एनालिसिस और NSG का एनालिसिस नहीं होगा, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. मगर हम किसी भी एंगल को बंद नहीं मानते हैं. सभी एंगल की हम दृढ़ता के साथ जांच करेंगे."
अमित शाह ने साफ किया कि अभी किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि धमाके के कारण के बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि जांच एजेंसियां हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं.
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियां जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी और FSL की सबसे सीनियर टीम भी पहुंच गई है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि वे दिल्ली में धमाके पर 11 नवंबर की सुबह सीनियर अधिकारियों की एक टीम के साथ गृह मंत्रालय में बैठक करेंगे. LNJP अस्पताल के दौरे के बाद अमित शाह ने लाल किले के सामने धमाके की जगह पर जाकर हालात का जायजा लिया.
वीडियो: दिल्ली प्रदूषण पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का तंज, गोवा की कौन सी तस्वीर दिखा दी?





















.webp)
.webp)