The Lallantop

CM रेखा गुप्ता ने आतिशी को बताया बहन, फिर कहा- "आपके साथ स्वाति मालीवाल जैसा ना हो जाए"

कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बीच AAP नेता आतिशी ने सदन में कहा, "चलिए मान लेते हैं हम चोर हैं... हम नालायक हैं..." आतिशी के ये कहते ही बीजेपी नेता शोर मचाने लगे. इस पर सीएम ने कहा कि आतिशी ने भी गलती मान ली है.

Advertisement
post-main-image
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

दिल्ली विधानसभा में सोमवार, 3 मार्च को स्वास्थ्य सेवाओं पर आई कैग रिपोर्ट पर खूब चर्चा हुई. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपनी ‘गलती’ मान ली है. उन्होंने आतिशी को सचेत करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल के जैसा आपके साथ भी हो सकता है. सीएम रेखा ने कहा कि केजरीवाल आतिशी को ‘फंसाकर बिल में छिप गए’ हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सुशांत की रिपोर्ट के मुताबिक, कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बीच AAP नेता आतिशी ने सदन में कहा, "चलिए मान लेते हैं हम चोर हैं... हम नालायक हैं..." आतिशी के ये कहते ही बीजेपी नेता शोर मचाने लगे. इस पर सीएम ने कहा कि आतिशी ने भी गलती मान ली है. उन्होंने आगे AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का जिक्र कर कहा, “आतिशी जी, आप मेरी बहन हैं. आप इतना भी अरविंद केजरीवाल का साइड मत लिया करिए.”

सीएम रेखा ने आगे कहा, “आतिशी जी, केजरीवाल आपको यहां फंसाकर न जाने कौन से बिल में जाकर छिप गए हैं. जब वह स्वाति मालीवाल को अपने घर बुलाकर दुर्व्यवहार कर सकते हैं… कहीं आपके साथ भी कुछ न हो जाए. मुझे आपकी चिंता है.”

Advertisement

दरअसल स्वाति मालीवाल का आरोप है कि पिछले साल दिल्ली के सीएम आवास पर उनके साथ ‘बदसलूकी और मारपीट’ की गई थी. स्वाति का दावा है कि अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.

बहस के दौरान रेखा गुप्ता ने कोविड काल का जिक्र करते हुए पूर्व AAP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य बजट का कम इस्तेमाल किया गया. इसके कारण लाखों लोगों को दवा नहीं मिली. मरीज अस्पतालों में भटकते रहे. सीएम ने कहा कि कोरोना के समय जिन डॉक्टरों और मरीजों ने तकलीफें झेली थीं, आज उनके दिल पर क्या गुजर रही होगी?

रेखा गुप्ता ने सदन में दावा किया कि अब तक AAP सरकार के भ्रष्टाचार से जुड़ी केवल दो रिपोर्ट सामने आई हैं, अभी तो कुल 12 रिपोर्ट आनी बाकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “आपदा सरकार के 10 सालो में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. मरीजों को नकली दवाएं दी गईं. वहीं पेमेंट असली लिया गया. सफाई, दवाई, टेस्ट और भर्ती के नाम पर घोटाला हुआ. इसके लिए AAP को शर्म आनी चाहिए.”

Advertisement

सीएम रेखा ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार की परतें अभी खुलनी शुरू हुई हैं. यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा.

वीडियो: सीएम बनते ही रेखा गुप्ता को आतिशी ने क्या याद दिला दिया?

Advertisement