The Lallantop

मोंथा तूफान पर हाई अलर्ट! आंध्र के तटीय इलाकों से हटाए जा रहे लोग, 50 से अधिक ट्रेनें कैंसिल

Montha Cyclone को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने Andhra Pradesh के तटीय इलाकों के लिए Orange Alert जारी किया है. साथ ही बताया है कि Kakinada में 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement
post-main-image
मोंथा चक्रवात आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा (PHOTO-India Today)

साइक्लोन मोंथा, एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. यह 28 अक्टूबर को काकीनाडा के पास जमीन से टकराएगा. राज्य सरकार और प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है. तट के पास मौजूद रेलवे रूट्स पर 65 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. कई फ्लाइट्स का रूट डाइवर्ट किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मोंथा चक्रवात के खत्म होने के बाद स्थिति का जायजा लिया जाएगा. इसके बाद ही वापस से ट्रेनें शुरू की जाएंगी. एहतियात के तौर पर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
फ्लाइट्स को रोका गया 

इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तूफान और खराब मौसम को देखते हुए विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर अपनी कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. सभी यात्रियों को कहा गया है कि वो एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की डिटेल चेक कर लें.

आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट 

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान की वजह से मछलीपत्तनम और कलिंगपत्तनम के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही काकीनाडा में 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement

राहत-बचाव के लिए टीमें तैनात

आंध्र प्रदेश में अधिकारियों ने ईस्ट और वेस्ट गोदावरी, कोनासीमा और विशाखापत्तनम जिलों के निचले और संवेदनशील इलाकों से बड़े पैमाने पर लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीमों को बचाव और राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को बिजली और पानी की सप्लाई बिना किसी रुकावट के जारी रखने और इमरजेंसी शेल्टर और मेडिकल यूनिट्स को तैयार रखने का निर्देश दिया है. लोगों से अपील की गई है कि वे तूफान खत्म होने तक घरों के अंदर रहें. साथ ही उन्हें तटीय इलाकों से दूर रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने की हिदायत दी गई है.

Advertisement

वीडियो: मिजोरम में रेमल चक्रवात का कहर. अब अरुणाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड में दिखेगा असर

Advertisement