जब सैलरी आएगी तो शॉपिंग पर जाएंगे. जब सैलरी आएगी तो घूमने जाएंगे. सैलरी आने के बाद एक फ्रिज खरीदेंगे. फलां-फलां चीजें खरीदने के लिए हम महीने के आखिर में आने वाली सैलरी पर किसी न किसी तरह से निर्भर रहते हैं. जॉब इसलिए ही कर रहे हैं, ताकि शौक पूरे कर सकें. लेकिन एक जनाब हैं. उनका दावा है कि उन्होंने 10 लाख रुपये तक की कीमत की एक गाड़ी खरीदी और अपनी सैलरी से एक पैसा भी नहीं लगाया.
क्रूज शिप के किचन में काम किया, इतनी टिप मिली कि 10 लाख की गाड़ी खरीद ली!
Cruise Ship Employee car buing tips: इस शख्स का नाम है प्रवीण जोशिलकर. मुंबई के माथरेन के रहने वाले हैं. और इटैलियन क्रूज शिप पर बटलर (रसोइया से जुड़ा काम) के रूप में काम करते हैं. दिन में वह जॉब करते हैं और रात में अपने क्रूज के एक्सपीरियंस को रिकॉर्ड कर साझा करते हैं.
.webp?width=360)

इस शख्स का नाम है प्रवीण जोशिलकर. मुंबई के माथरेन के रहने वाले हैं. और इटैलियन क्रूज शिप पर बटलर (रसोइया से जुड़ा काम) के रूप में काम करते हैं. दिन में वह जॉब करते हैं और रात में अपने क्रूज के एक्सपीरियंस को रिकॉर्ड कर साझा करते हैं. कॉन्टेंट बनाते हैं. कार खरीदने की खुशी भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. साथ ही बिना सैलरी इस्तेमाल किए लाखों रुपये की कार खरीदने का सीक्रेट भी बताया.
प्रवीण ने लिखा,
“जब आप क्रूज शिप पर काम करते हैं, तो सब कुछ टिप्स (Tip) की मदद से खरीद सकते हैं. 'सैलरी भविष्य की बचत के लिए है.' मेरे पास टिप्स के दो कॉन्ट्रैक्ट थे. उनसे मेरे सपनों की कार घर आई. मेहमानों ने मेरी अच्छी सर्विस के लिए मुझे 10 डॉलर, 50 डॉलर और कभी 100 डॉलर तक दिए. मैंने इसे 2 साल तक बचाया था और आखिर में इसे खरीद लिया.”
दरअसल यूरोप और अमेरिका में टिप कल्चर काफी मशहूर है. यहां खाना खाने के बाद, आप बिल के अलावा थोड़ा या ज्यादा पैसा अपनी सहूलियत के हिसाब से वेटर को दे सकते हैं. अमेरिका में खासकर टिप कल्चर काफी फेमस है. आप किसी रेस्टोरेंट, बार, कैफे, सैलून या टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं, तो एक्स्ट्रा मनी उनकी अच्छी सर्विस के लिए देते हैं. कम सैलरी होने की वजह से कई वर्कर्स अपने खर्चों के लिए टिप्स पर भरोसा करते हैं. यूरोप में रेस्टोरेंट के बिल में 10-12.5% सर्विस चार्ज जोड़ा जा सकता है.
भारत में भी इसका चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. कई लोग अच्छी सर्विस के लिए वेटर्स को टिप्स दे देते हैं. पर ऐसा कोई रूल नहीं है कि आपको टिप देनी ही देनी है.
वीडियो: पाकिस्तान के 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' एसपी चौधरी असलम की असल कहानी














.webp)



