The Lallantop

दिल्ली एयरपोर्ट पर मगरमच्छ का सिर लेकर घूम रहा था यात्री, गिरफ्तार

आरोपी टोरंटो जाने की तैयारी कर रहा था. फ्लाइट में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच चल रही थी. इसी बीच कस्टम अधिकारियों को यात्री पर कुछ शक हुआ. उन्होंने यात्री को रोका और उसके सामान की जांच की. जांच के दौरान यात्री के बैग से क्रीम रंग के कपड़े में लिपटा हुआ सिर मिला.

Advertisement
post-main-image
कनाडाई यात्री के पास से मिली मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी (फोटो-इंडिया टुडे)

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक कनाडाई यात्री को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसके पास से मगरमच्छ का सिर बरामद हुआ (Crocodile Head Seized Delhi airport). इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री को पकड़ लिया. बरामद खोपड़ी को जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला मगरमच्छ का सिर

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कनाडाई यात्री को 6 जनवरी की शाम 5 बजे पकड़ा गया. वो एयर कनाडा की फ्लाइट नंबर AC 051 से टोरंटो जाने की तैयारी कर रहा था. फ्लाइट में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच चल रही थी. इसी बीच कस्टम अधिकारियों को यात्री पर कुछ शक हुआ. उन्होंने यात्री को रोका और उसके सामान की जांच की. जांच के दौरान यात्री के बैग से क्रीम रंग के कपड़े में लिपटा हुआ सिर मिला. उसमें धारदार दांत और जबड़ा दिख रहा था. इसका वजन लगभग 777 ग्राम बताया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बरामद हुई खोपड़ी की जांच दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ विभाग ने की. शुरुआती जांच में पता लगा है कि ये सिर मगरमच्छ के बच्चे का है. इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (WLPA) की अनुसूची-I के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल किया गया है. लेकिन इसकी ब्रीड क्या है, ये अभी नहीं पता लग सका है. प्रजाति का सटीक पता लगाने के लिए खोपड़ी को देहरादून के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भेजा गया है. 

Advertisement

वहीं कनाडाई यात्री पर कस्टम अधिनियम की धारा 132, 133, 135, 135ए और 136 के तहत केस दर्ज किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने पाया कि यात्री ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972. और कस्टम अधिनियम, 1962 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. फिलहाल, कस्टम और वन्यजीव विभाग की टीम आगे जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस खोपड़ी को कहां से लाया गया और इसका उद्देश्य क्या था.

वीडियो: दिल्ली एयरपोर्ट पर जान गंवाने वाले कैब ड्राइवर की मौत का जिम्मेदार कौन? परिवार का दर्द भी सुन लीजिए

Advertisement
Advertisement