The Lallantop

सिद्ध मूसेवाला का हत्यारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग कनाडा में आतंकी संगठन घोषित

अब कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी संपत्ति जब्त होने की संभावना है.

Advertisement
post-main-image
भारत में ये गिरोह हत्या, उगाही, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में शामिल रहा है. (फोटो- X)

कनाडा सरकार ने 29 सितंबर 2025 को भारतीय मूल के अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया. देश के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर गैरी आनंदासांगरी ने इसकी घोषणा की. ये फैसला देश के कंजर्वेटिव और NDP (न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी) नेताओं की मांग पर लिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कनाडा सरकार ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया,

"कनाडा में किसी भी हिंसा और आतंकी कामों के लिए कोई जगह नहीं है. खासकर उन चीजों के लिए, जो किसी खास समुदाय को निशाना बनाकर भय का माहौल बनाते हैं. इसीलिए पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर गैरी आनंदसांगरी ने आज घोषणा की कि कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को क्रिमिनल कोड के तहत एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है."

Advertisement
A document with text from Public Safety Canada. The text includes the Government of Canada logo at the top, featuring a red maple leaf. It lists Lawrence Bishnoi Gang as a terrorist entity, with names Gary Anandasangaree and Aditya Raj Kaul visible.
कनाडा सरकार की प्रेस रिलीज.
संपत्ति फ्रीज की जा सकेगी

अब क्रिमिनल कोड के तहत कनाडा में बिश्नोई गैंग से जुड़ी संपत्ति जब्त या फ्रीज की जा सकेंगी. लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों को टेरर फाइनेंसिंग से जुड़े मामलों में गिरोह के सदस्यों को पकड़ने और मुकदमा चलाने में आसानी होगी. कनाडाई कानून के तहत, जानबूझकर किसी आतंकी संगठन को प्रॉपर्टी या फाइनेंशियल सपोर्ट देना या उसके एसेट्स से डील करना अपराध माना जाता है. इसके अलावा, ये इमिग्रेशन और बॉर्डर कंट्रोल पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. जिससे संदिग्धों को कनाडा में घुसने से रोका जा सकेगा.

सरकार ने आगे बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह एक ट्रांसनेशनलक्रिमिनल नेटवर्क है, जो मुख्य रूप से भारत से चलाया जाता है. कनाडा में ये डायस्पोरा कम्युनिटीज वाले इलाकों में सक्रिय है. ये गैंग हत्या, उगाही और धमकी जैसे अपराधों में लिप्त है. ये बिजनेस से जुड़े लोगों, कल्चरल फिगर्स और कम्युनिटी लीडर्स को टारगेट करता है. जिससे असुरक्षा का माहौल फैलता है. भारत में ये गिरोह हत्या, उगाही, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में शामिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका जाल फैला हुआ है.

सरकार का कहना है कि ये लिस्टिंग कैनेडियन सिक्योरिटी, इंटेलिजेंस और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के चल रहे प्रयासों को मजबूती देगी. गैंग की गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए ये कदम जरूरी था, आनंदासांगरी ने जोर देकर कहा कि कनाडा ट्रांसनेशनलक्राइम से निपटने और पब्लिक सेफ्टी सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध है.

Advertisement

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राज्यसभा सांसद को दी जान से मारने की धमकी

Advertisement