The Lallantop

पिता ने 3 बच्चों को मारकर जला दी लाशें, फिर दे दी जान, घर में कलह से परेशान था

घटना से कुछ दिनों पहले शख्स का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. घटना के पीछे पुलिस घरेलू विवाद को कारण मान रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज से काफी कुछ पता चला है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने घटना के सही कारणों के लिए जांच शुरू कर दी है. (फोटो- आजतक)
author-image
अब्दुल बशीर

तेलंगाना में एक पिता ने खुद अपने तीन बच्चों की जान ले ली. इसके बाद खुद भी जान दे दी. घटना से कुछ दिनों पहले शख्स का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. घटना के पीछे पुलिस घरेलू विवाद को कारण मान रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला तेलंगाना के नगरकुरनूल इलाके का है. अपने ही बच्चों की जान लेने वाले शख्स की पहचान गुट्टा वेंकटेश्वरलू के रूप में हुई है. वह पेड्डाबोयापल्ली गांव का रहने वाला था और खाद की दुकान चलाया करता था. बच्चों की पहचान 8 साल की मोक्षिता, 6 साल की वर्षिणी और 4 साल के शिवधर्मा के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अगस्त के आसपास वेंकटेश्वरलू का अपनी पत्नी दीपिका के साथ झगड़ा हुआ था. इससे वह काफी परेशान हो गया था और कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर श्रीशैलम की ओर चला गया था. इसी के बाद उसने घटना को अंजाम दिया. पहले तो उसने बच्चों को मौत के घाट उतारा. फिर उनका अंतिम संस्कार किया. आखिर में खुद भी सुसाइड कर लिया.

Advertisement

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को शख्स का शव वेलदंडा मंडल के बुराकुंटा में मिला. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शख्स हैदराबाद-श्रीशैलम हाईवे पर अपने बच्चों के साथ बाइक पर जा रहा था. घटना की पुष्टि के तौर पर पुलिस की टीमों ने रास्ते में अलग-अलग जगहों से बच्चों के जले हुए अवशेष बरामद किए हैं.

वहीं पुलिस को शक है कि घरेलू कलह से परेशान होकर शख्स ने यह कदम उठाया. उधर, वेंकटेश्वरलू के भाई मल्लिकार्जुन राव ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर वेलडांडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव की जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Advertisement

वीडियो: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या, खुद बताई वजह

Advertisement