The Lallantop

"पीएम मोदी का बिना सिर-पैर का पोस्टर..." विवाद के बाद कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट किया, आलाकमान ने दर्ज कराई नाराजगी

Headless Poster of PM Modi: कांग्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें पहलगाम आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया था. पोस्टर में प्रधानमंत्री को सांकेतिक रूप से दिखाया गया था. इसमें उनके सिर, पैर और हाथ नहीं थे. साथ में लिखा था, "गायब".

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस ने इस पोस्टर को हटा लिया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
मौसमी सिंह

कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद हो गया. रिपोर्ट है कि इस पोस्ट को लेकर पार्टी के भीतर ही मतभेद सामने आए. इसके बाद इस पोस्ट को कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से हटा (Congress Deletes PM Modi Poster) लिया गया.

Advertisement

पार्टी ने एक तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें पहलगाम आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया था. इस हमले में 26 आम नागरिक मारे गए थे. पोस्टर में प्रधानमंत्री को सांकेतिक रूप से दिखाया गया था. इसमें उनके सिर, पैर और हाथ नहीं थे. साथ में लिखा था, "गायब". पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "जिम्मेदारी के समय गायब हो जाना".

भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

इस पोस्ट को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस, पाकिस्तान के नैरिटिव को आगे बढ़ा रही है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 29 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस का पोस्ट दिखाया और कहा,

Advertisement

कांग्रेस को "लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस" कहना गलत नहीं होगा. ये पोस्ट अपमानजनक है.

भाटिया ने आरोप लगाया कि इस तरह के पोस्ट राहुल गांधी के इशारे पर किए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर संवेदनशील समय में देश को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भाटिया ने आगे कहा कि कांग्रेस की विचारधारा चरमपंथी समूहों से मिलती-जुलती है.

सुप्रिया श्रीनेत को पोस्ट हटाने को कहा गया

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी की ओर से इस पोस्ट हटाने के लिए कहा गया. साथ ही ये भी कहा गया कि पार्टी लाइन से अलग किसी कॉन्टेंट को अनुमति ना दी जाए.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मीडिया विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने चिंता जताई है कि इस पोस्ट से पार्टी की नकारात्मक छवि बन सकती है.

ये भी पढ़ें: "कैसे, कब और कहां...", पहलगाम हमले पर हुई बैठक में PM मोदी का सेना को सीधा संदेश

पहले भी पीएम मोदी पर निशाना साध चुकी है कांग्रेस

इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे. लेकिन फिर वो एक रैली को संबोधित करने के लिए बिहार चले गए. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पहलगाम पर हुई बैठक में रक्षा मंत्री, CDS और सेना प्रमुखों से क्या बोले PM मोदी?

Advertisement