कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी ने जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर निशाना साधा (Congress on Caste Census). पार्टी ने कहा कि जातीय जनगणना कराने का एलान ऐसे समय में किया गया ‘जब देश पहलगाम की घटना पर शोक मना रहा है.’ कांग्रेस ने कहा कि वह इस संकट में सरकार के साथ खड़ी है. हालांकि, इस दौरान पार्टी ने सरकार पर ‘निष्क्रियता’ का आरोप लगाया.
'देश पहलगाम पर दुःख में और ये... ' कांग्रेस ने जातीय जनगणना के एलान की टाइमिंग पर उठाए सवाल
CWS Meet Congress: कांग्रेस ने कहा कि जातीय जनगणना कराने का एलान ऐसे समय में किया गया जब पूरा देश पहलगाम की घटना पर शोक मना रहा है. इस दौरान पार्टी ने कहा कि जाति जनगणना के लिए समयसीमा तय होनी चाहिए. और क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 2 अप्रैल को CWC की बैठक में पहलगाम हमले और जातीय जनगणना के एलान पर प्रस्ताव पारित किए गए. जातीय जनगणना को लेकर पार्टी ने कहा कि यह एक व्यापक प्रक्रिया होनी चाहिए. जिसमें न केवल आंकड़े दर्ज हों, बल्कि सामाजिक-आर्थिक इंडिकेटर्स भी दर्ज हों. पार्टी ने कहा कि केंद्र को तेलंगाना के जाति सर्वे मॉडल को अपनाना चाहिए, जिसमें 56 सवाल थे. कांग्रेस ने कहा कि जातीय जनगणना के लिए समयसीमा तय होनी चाहिए. उन्होंने आरक्षण की 50% लिमिट को हटाने की अपनी मांग भी दोहराई.
रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में मौजूद एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी ने CWC से कहा कि पार्टी को मुद्दों पर छह महीने से ज्यादा टिके रहने की जरूरत है. जिससे सरकार को जाति जनगणना जैसी मांगों को स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़े.
ये भी पढ़ें: CWC की बैठक से पहले कांग्रेस के पोस्टर में लगा भारत का गलत नक्शा! बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी
पहलगाम हमले को लेकर क्या कहा?पहलगाम हमले पर CWC के प्रस्ताव में कहा गया कि यह पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकवाद पर अंकुश लगाने का समय है. इस दौरान पार्टी ने 'सरकार की क्षमता' पर सवाल उठाए. पार्टी ने कहा कि 26 लोगों की हत्या को 10 दिन बीत चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद एक ब्रीफिंग में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने कहा,
जो लोग मारे गए हैं, उन्हें न्याय कब मिलेगा? कौन जिम्मेदार है? क्या गृह मंत्री जिम्मेदारी लेते हैं या रक्षा मंत्री? सुरक्षा तंत्र क्यों विफल रहा?
बता दें कि कांग्रेस ने 24 अप्रैल को CWC की आपातकालीन बैठक के दौरान ‘खुफिया विफलताओं’ और ‘सुरक्षा खामियों’ के बारे में बात की थी, लेकिन शुक्रवार की बैठक के दौरान पार्टी ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कार्रवाई की जरूरत है.
वीडियो: जाति जनगणना पर सरकार के सपोर्ट में आए Asaddudin Owaisi?