The Lallantop

भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने के बीच 259 जगहों पर होगी मॉक ड्रिल, अपने शहर का नाम यहां खोजें

India-Pakistan Tensions: केंद्र ने सभी राज्यों से कहा है कि वे इन जिलों में मॉक ड्रिल करें. ताकि वर्तमान जियो-पॉलिटिकल परिदृश्य में उभरे नए और मुश्किल खतरों का ध्यान रखा जा सके.

post-main-image
259 जगहों को इस मॉक ड्रिल के लिए चुना गया है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - PTI)

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर के 259 ज़िलों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है. बुधवार, 7 मई को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में ये नेशनवाइड नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल (civic defence mock drill) होगी.

इसके तहत ब्लैकआउट, हवाई हमले के सायरन और निकासी प्रक्रियाओं (evacuation procedures) जैसी तैयारियां की जाएंगी. इसका मकसद इमरजेंसी तैयारियों को टेस्ट करना है. न्यूज़ 18 की ख़बर के मुताबिक़, गृह मंत्रालय की बैठक के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के एक सदस्य ने कहा,

हम तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. जिन खामियों को दूर किया जाना है, उनकी पहचान कर ली गई है.

एक अन्य अधिकारी ने बताया,

ये पहला कदम है जो आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को चेतावनी देता है. वायु सेना अलर्ट बजाती है और हर ज़िले को ये सुनिश्चित करना होता है कि उसके हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन ठीक से काम कर रहे हैं.

तीन कैटेगरीमें बांटी गईं

गृह मंत्रालय ने उन जगहों की लिस्ट भी जारी की है, जहां ये मॉक ड्रिलिंग होगी. शहरों को तीन कैटेगरीमें बांटा गया है. कैटिगरी-1 में 13 शहर और कैटिगरी-3 में 45 शहर शामिल हैं. जबकि सबसे ज़्यादा 201 शहर कैटिगरी-2 में शामिल होंगे. यानी कुल 259 शहर.

कैटेगरी-1

दिल्ली (दिल्ली कैंट सहित)
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (नरोरा)
गुजरात में सूरत, वड़ोदरा और काकरापार
महाराष्ट्र में मुंबई, उरान, तारापुर
राजस्थान में कोटा और रावत भाटा
तमिलनाडु में चेन्नई और कलपक्कम
ओडिशा में तलचर

कैटेगरी-2

इसमें ये शहर शामिल होंगे- अनंतनाग, बारामूला, करगिल, पूंछ, राजौरी, श्रीनगर,उडी़, नौशेरा, पठानकोट, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, मथुरा, देहरादून, ग्रेटर कोलकाता हैदराबाद, विशाखापत्तनम, तवांग, हायुलिंग, तेजपुर, डिगबोई, गुवाहाटी, दमन, गांधीनगर और शिमला आदि शहर शामिल हैं.

कैटेगरी--3

अरुणाचल में बोमडीला
असम का गोलाघाट, कोकराझार
बिहार का बेगूसराय
गुजरात का भरूच, कच्छ और मेहसाणा
हरियाणा का झज्जर, हिसार, गुरुग्राम, 
कश्मीर का पुलवामा
झारखंड का गोड्डा, साहेबगंज
महाराष्ट्र का औरंगाबाद और भुसावल
पंजाब का फरीदपुर
यूपी का बागपत और मुजफ्फरनगर
पश्चिम बंगाल का बर्धमान, हावड़ा, मुर्शिदाबाद

केंद्र ने सभी राज्यों से कहा है कि वे इन जिलों में मॉक ड्रिल करें. ताकि वर्तमान जियो-पॉलिटिकल परिदृश्य में उभरे नए और मुश्किल खतरों का ध्यान रखा जा सके. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा अभ्यास किया जाएगा. इस अभ्यास का एक प्रमुख घटक हवाई हमले की वॉर्निंग सिस्टम की जांच करना होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 26 अप्रैल को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री, NSA डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने सेना को खुली छूट दी. इसके बाद 30 अप्रैल को थल सेना प्रमुख और 3 मई को वायुसेना और नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की थी. तीनों सेनाओं को हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयारियां करने को कहा गया है.

वीडियो: भारत में करवाई जाएगी हवाई हमले की मॉक ड्रिल