The Lallantop

अंग्रेजी के 'माट साब' हैं लेकिन एक भी स्पेलिंग सही नहीं, nose को noge, sunday को sanday लिखा, निलंबित हुए

Chhattisgarh teacher suspended: मास्टर साहब ब्लैकबोर्ड पर बड़े आत्मविश्वास से लिख रहे हैं. Sunday = Sanday. Wednesday = Wensday. हफ्ते के सातों दिन उन्होंने लिखे हैं. लेकिन सातों में एक भी स्पेलिंग सही नहीं.

Advertisement
post-main-image
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का एक प्राइमरी स्कूल टीचर.

छत्तीसगढ़ से एक वीडियो आया है. वीडियो में एक माटसाब दिख रहे हैं. वही क्लासिक सरकारी स्कूल वाले माटसाब… जिन्होंने कभी बच्चों को ‘A for Apple, B for Ball’ सिखाया होगा. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. माटसाब अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं. सप्ताह के नाम और बॉडी पार्ट्स. और पढ़ाई ऐसी कि अंग्रेजी देखते ही शर्म से कोने में खड़ी हो जाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ब्लैकबोर्ड पर वो बड़े आत्मविश्वास से लिख रहे हैं. Sunday = Sanday. Wednesday = Wensday. हफ्ते के सातों दिन उन्होंने लिखे हैं. लेकिन सातों में एक भी स्पेलिंग सही नहीं.

मामला यहीं खत्म नहीं होता. माटसाब की पेंसिल जैसे-जैसे चलती है, अंग्रेजी की आत्मा वैसे-वैसे कलपती है.
Nose = Noge
Ear = Eare
Eyes = Iey
मतलब बॉडी-पार्ट्स के नाम ऐसे लिखे कि पढ़ने वाला भी शरीर छोड़कर भाग जाए.

Advertisement

यहां तक कि माता-पिता-बहन की अंग्रेजी भी गलत. माटसाब पूरे आत्मविश्वास से पढ़ा रहे हैं और बच्चे भी मासूमियत में दोहरा रहे हैं. जो वो लिख रहे हैं, वही बच्चे मन में उतार रहे हैं. बिना जाने कि नींव ही टेढ़ी डाली जा रही है.

ये चिंता की बात है!

क्योंकि शिक्षा बच्चों का अधिकार है. लेकिन यहां तो बच्चों के भविष्य के साथ आंख-मिचौली चल रही है. वीडियो वायरल होेने के बाद सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा चल रही है.

क्या है वीडियो की कहानी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है. वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव का सरकारी प्राइमरी स्कूल.
यहां रोज़ 42 बच्चे पढ़ने आते हैं. स्कूल में सिर्फ दो टीचर हैं.

Advertisement

लेकिन गांव वालों के मुताबिक स्थिति काफी गड़बड़ है. एक टीचर कमलेश पंडो, शराब के नशे में स्कूल आते हैं. आते हैं तो क्लास में सो जाते हैं.
दूसरे टीचर वही हैं जिन्होंने अंग्रेजी का ये ‘क्रिएटिव वर्ज़न’ दुनिया को दिखाया है.

ये भी पढ़ें- 'स्पेलिंग में गलती थी तो लाखों लोगों को विदेशी करार दे दिया... ', इस रिपोर्ट ने असम का 'सच' बता दिया

वीडियो वायरल हुआ. पेरेंट्स और गांव वालों ने शिकायत की. मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा. और फिर तुरंत प्रभाव से माटसाब साहब निलंबित.

सोशल मीडिया पर क्या चल रहा

वीडियो मज़ेदार लगता है. सोशल मीडिया पर लोग हंसी-मज़ाक भी कर रहे हैं. लेकिन असल में ये एक कड़वा सच है, जहां बच्चे सही शिक्षा के बजाय गलतियां रट रहे हैं. और यह स्कूल की नहीं, बल्कि सिस्टम की परीक्षा है. जिसमें फिलहाल पास कोई नहीं हो रहा है.

वीडियो: अलीगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल ने 7वीं क्लास की छात्रा को लव लेटर लिख दिया, विभाग ने किया निलंबित

Advertisement