The Lallantop

ChatGPT ने गर्भवती महिला की 8वें महीने में ही करवा दी डिलीवरी, अब वो कह रही, 'बहुत धन्यवाद!'

नतालिया अपनी हेल्थ अपडेट ChatGPT को बताती रहीं. उसने उन्हें तुरंत एम्बुलेंस बुलाने की सलाह दी. महिला का दावा है कि जब वह अस्पताल पहुंचीं तो उनका ब्लड प्रेशर 200/146 पर पहुंच चुका था. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उनकी हालत देखी और कहा, “हमें तुरंत आपके बच्चे की डिलीवरी करनी होगी.”

Advertisement
post-main-image
अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर नतालिया टैरियन (तस्वीर : सोशल मीडिया )

अमेरिका की एक महिला ने दावा किया है कि ChatGPT ने उसकी वक्त से पहले डिलीवरी करवाकर उसकी और उसके नवजात बच्चे की जान बचाई है. ये दावा जितना अजीब है, उतना ही दिलचस्प भी. महिला का नाम नतालिया टैरियन है. वो पेशे से एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया है.

Advertisement

नतालिया अमेरिका के शार्लेट में रहती हैं. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वो आठ महीने की गर्भवती थीं. उस दिन उन्होंने ChatGPT से मजाक में ही एक सवाल पूछा था जिसने उनकी और उनके नवजात बच्चे की जान बचा ली. महिला ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उसने ChatGPT से पूछा था, “मेरे जबड़े में जकड़न क्यों हो रही है?”

नतालिया को लगा था कि यह कोई गंभीर लक्षण नहीं है, लेकिन ChatGPT ने उन्हें तुरंत ब्लड प्रेशर चेक करने की सलाह दी. नतालिया ने बताया, “मैंने मजे में पूछा था, लेकिन जब ChatGPT ने कहा कि ब्लड प्रेशर चेक करो तो मैंने उसकी बात मान ली और ऐसा ही किया. और मेरा ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा निकला. मुझे लगा थोड़ी देर में ये कम हो जाएगा, लेकिन मेरा ब्लड प्रेशर और बढ़ता गया.”

Advertisement

नतालिया अपनी हेल्थ अपडेट ChatGPT को बताती रहीं. उसने उन्हें तुरंत एम्बुलेंस बुलाने की सलाह दी. महिला का दावा है कि जब वह अस्पताल पहुंचीं तो उनका ब्लड प्रेशर 200/146 पर पहुंच चुका था. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उनकी हालत देखी और कहा, “हमें तुरंत आपके बच्चे की डिलीवरी करनी होगी.”

नतालिया की डिलीवरी सफल रही. उनका बेटा सुरक्षित पैदा हुआ और दोनों अब स्वस्थ हैं. बाद में डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता के बारे में उन्हें बताया, “अगर आप उस रात सो गई होतीं, तो शायद कभी नहीं उठतीं.”

नतालिया ने पोस्ट में लिखा, "डिलीवरी के बाद पांच दिन तक मेरा ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ता रहा. एक समय तो मेरी देखने की क्षमता तक चली गई थी. इस बारे में सोचकर मुझे अभी भी सिहरन होती है. ये सब एक छोटे से लक्षण और एक साधारण सवाल से शुरू हुआ था."

Advertisement

आखिर में उन्होंने आभार व्यक्ति करते हुए लिखा, “धन्यवाद ChatGPT, तुमने दो जिंदगियां बचाईं.”

इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है. कई लोग जहां ChatGPT की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने सावधानी बरतने की सलाह भी दी है.

वीडियो: सिकंदर को मिला नकारात्मक रिस्पांस, सलमान के सपोर्ट में आए इमरान

Advertisement