ऑस्ट्रेलिया वर्सेज अफगानिस्तान. Champions Trophy 2025 का वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मैच (Afghanistan vs Australia). मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई अफगानिस्तान की टीम. अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स को जमकर धुना. ICC के ODI क्रिकेटर ऑफ दी ईयर उमरज़ई की पारी की मदद से अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 का रनों का टारगेट रखा है.
अफगान प्लेयर ने गेंद से इंग्लैंड की खटिया खड़ी की थी, अब बल्ले से ऑस्ट्रेलिया को कूटा, छक्के-छक्के मारे
Champions Trophy 2025: ICC के ODI क्रिकेटर ऑफ दी ईयर उमरज़ई की पारी की मदद से अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का टारगेट रखा है.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 41 रन बनाने वाले और पांच विकेट लेने वाले अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को जमकर धुना. उमरज़ई ने 63 गेंदों में 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और एक चौका भी लगाया. उमरज़ई का स्ट्राइक रेट पारी के दौरान 106 से भी ज्यादा का रहा.
उमरज़ई के अलावा अफगानिस्तान के बैटर सिद्दिकउल्लाह अटल ने भी शानदार बैटिंग की. अटल ने 95 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं इब्राहीम ज़दरान ने 22, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 20 और राशिद खान ने भी 19 रनों की पारी खेली.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट्स अपने नाम किए. बेन ने 9 ओवरों में 47 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्वेल को भी एक-एक विकेट मिला.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ये मैच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनलिस्ट डिसाइड करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इन दोनों टीमों में से जो ये मैच जीतेगा वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पाकिस्तान टीम की करें तो साल 2009 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाला पहला होस्ट नेशन बन गया है. इससे पहले ऐसा साउथ अफ्रीका के साथ साल 2009 में हुआ था. जब टीम को तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तानी टीम 260 रन ही ऑलआउट हो गई थी. जबकि अगले मुकाबले में उन्हे भारत ने 6 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए थे. जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर चेज कर लिया था.
वीडियो: Champions Trophy: बांग्लादेश-पाकिस्तान का मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान की मौज ले ली