सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे कनाडा के रहने वाले कैलेब फ्राइसन (Caleb Friesen) ने शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बेंगलुरु (Bengaluru) के फुटपाथ की गंदगी को दिखाया है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों ने प्रशासन की आलोचना करना शुरू कर दिया. इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और मामले पर एक्शन लेना शुरु किया.
विदेशी ने शेयर किया बेंगलुरु की गंदगी का वीडियो, 'लजाए' प्रशासन ने 24 घंटे में सब साफ कर डाला
कनाडाई नागरिक कैलेब फ्राइसन ने Bengaluru में पैदल चलने का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें खुली नालियां, कंटीले तार और फुटपाथ पर फैली गंदगी से होकर गुजरना पड़ा.


दरअसल, 11 सितंबर को कनाडाई नागरिक फ्राइसन ने बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टैंड से स्टारबक्स तक 2.4 किलोमीटर पैदल चलने का एक वीडियो पोस्ट किया. इस दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें खुली नालियां, कंटीले तार और फुटपाथ पर फैली गंदगी से होकर गुजरना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि फुटपाथ टूटा हुआ और कचरे से भरा हुआ है. रास्ते में गंदगी और जलभराव की समस्या है. ऐसे में एक आम नागरिक का वहां से गुजरना सच में जोखिम भरा है.
इस वीडियो ने जल्द ही यूजर्स का ध्यान खींचना शुरू कर दिया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 6 लाख लोग देख चुके हैं. लोगों ने सरकार और प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया. यह वीडियो ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) तक भी पहुंचा और उन्होंने एक्शन लेना शुरू कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शनठीक एक दिन बाद यानी 12 सितंबर को ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) ने बताया कि फ्राइसन द्वारा बताए गए इलाके को साफ कर दिया गया है. GBA ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा,
बेंगलुरू सेंट्रल सिटी कॉरपोरेशन टीम ने मैजेस्टिक के आसपास सफाई अभियान चलाया, जिसमें फुटपाथों पर ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि साफ और सुरक्षित पैदल यात्रा की जा सके.
फ्राइसन ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और संस्था को सफाई के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने फुटपाथ की पहले और बाद की तस्वीरें साझा कीं. फ्राइसन ने कहा,
बात सुनने और एक्शन लेने के लिए धन्यवाद. अब पैदल यात्रियों को कांटेदार तारों को पार करने की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: लंदन की सड़कें पान की पीक से लाल, लोकल्स का दिमाग खराब, बोले- ‘तंबाकू के पत्ते मिले होते हैं’
यूजर्स ने क्या लिखा?जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्शन के लिए अधिकारियों की तारीफ की. जबकि कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या हर बार किसी विदेशी नागरिक को हस्तक्षेप करना पड़ेगा, तभी सफाई होगी? एक यूजर ने कहा,
तो असल में हमें ज्यादा विदेशियों को बुलाना होगा, ताकि वे आपकी काम करने की क्षमता पर ध्यान दिला सकें, इससे पहले कि आप काम पूरा करें.

जबकि दूसरे ने कहा,
यह देखकर बहुत अच्छा लगा. पूरे शहर को इसकी जरूरत है. हर महीने सफाई अभियान चलाएं और नागरिकों को इसमें शामिल करें. अगर सरकार नियमित रूप से ऐसा करती है, तो निश्चित रूप से नागरिक भी इसमें हाथ बंटाएंगे.

तीसरे ने टिप्पणी की, "अगर हम सब एकजुट होकर काम करें, तो कुछ भी संभव है?"

यह कैलेब फ्राइसन का पहला वीडियो नहीं है, उन्होंने पहले भी कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर जोर दिया है. इसी साल मई में उन्होंने अपने 'Polite India Challenge' वीडियो के जरिए एक ऑनलाइन बहस छेड़ दी थी, जिसमें उन्होंने भारतीयों से रोजमर्रा की बातचीत में विनम्रता अपनाने का अपील की थी. अपने वीडियो में, फ्राइसन ने इस बात पर जोर दिया कि विनम्र होना कोई मुश्किल काम नहीं है और इसे आसान कामों से हासिल किया जा सकता है.
वीडियो: रेलवे कर्मचारी ने चलती ट्रेन से पटरी पर फेंका था कचरा, रेल मंत्रालय ने अब प्रतिक्रिया दी है