The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • streets of London turned red by spitting paan locals angry on social media

लंदन की सड़कें पान की पीक से लाल, लोकल्स का दिमाग खराब, बोले- 'तंबाकू के पत्ते मिले होते हैं'

Instagram पर शेयर किए गए वीडियो में London का एक शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि पान की वजह से फुटपाथों, कूड़ेदानों और दुकानों के सामने खून जैसे लाल धब्बे पड़ जाते हैं. जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

Advertisement
streets of London turned red by spitting paan locals angry on social media
अब यह समस्या लंदन की सड़कों तक पहुंच गई है (फोटो: इंस्टाग्राम/@harrowonline1)
pic
अर्पित कटियार
4 अगस्त 2025 (Updated: 4 अगस्त 2025, 05:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

धरती पर जहां-जहां मानव सभ्यता के कदम पड़े वह अपने निशान छोड़ते हुए आगे बढ़ गई. भारतीय इस मामले में कुछ ज्यादा ही आगे रहे. मुंह में भरे हुए पान और गुटखा को उन्होंने ‘यत्र तत्र सर्वत्र’ थूका. सड़कों पर, फुटपाथों पर, लिफ्ट के कोनों में, सीढ़ियों पर…जहां भी उन्हें मौका मिला, ‘पच्च’ की आवाज के साथ थूक दिया. हैरानी की बात यह है कि अब यह समस्या लंदन (London) की सड़कों तक पहुंच गई है. जिससे लोगों में काफी गुस्सा है.

लंदन के हैरो शहर में रहने वाले लोग इस समस्या से कुछ ज्यादा ही परेशान हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, एक स्थानीय शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है, 

हैरो में रहने वाले लोग तंबाकू चबाने और पान थूकने को लेकर चिंता जता रहे हैं. खासकर रेनर्स लेन और नॉर्थ हैरो के लोग. पान में अक्सर तंबाकू के पत्ते मिले होते हैं. जिसकी वजह से फुटपाथों, कूड़ेदानों और दुकानों के सामने खून जैसे लाल धब्बे पड़ जाते हैं. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

वीडियो में बताया गया कि नॉर्थ हैरो में पान बेचने वाली एक नई दुकान के खिलाफ एक याचिका भी दायर की गई है. हैरो काउंसिल का कहना है कि पान थूकना घिनौना और गंदा है और इसे साफ करने में भी ज्यादा खर्चा आता है. काउंसिल ने बताया कि अकेले जुलाई में 33 जुर्माने जारी किए गए थे. अधिकारियों ने चल रही कार्रवाई के तहत अवैध तंबाकू के 4000 से ज्यादा पैकेट भी जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: बर्फीले पहाड़ों पर गुटखा थूक कर घूमने का आनंद लेते हैं भारत के लोग, तस्वीर में दिखे सबूत

इंटरनेट पर लोगों ने क्या कहा?

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "वीजा देते समय दांतों की जांच शुरू कर दीजिए."

London turned red by spitting paan
(फोटो: इंस्टाग्राम)

एक दूसरे यूजर ने कहा, "पान की दुकान को तंबाकू को बेचने की कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए."

London turned red by spitting paan
(फोटो: इंस्टाग्राम)

एक ने कॉमेंट में लिखा, "जुर्माने की राशि बढ़ाएं. इसके अलावा कोई और समाधान नहीं है."

London turned red by spitting paan
(फोटो: इंस्टाग्राम)

जय नाम के यूजर ने कहा, "आपने भारत में 200 साल बिताए हैं, पान के दाग अब तक घर की सजावट जैसे लगने चाहिए."

London turned red by spitting paan
(फोटो: इंस्टाग्राम)

एक दूसरे इंडियन यूजर ने कहा, 

भारत में भी यह एक बहुत बड़ी समस्या है. हमारे यहां इमारतों की लिफ्ट, सीढ़ियां और सार्वजनिक क्षेत्र, सभी पर पान के दाग लगे हैं. हम ऐसे लोगों को निर्वासित नहीं कर सकते, क्योंकि वे यहां के नागरिक हैं. लेकिन आप लोगों को इन लोगों को निर्वासित कर देना चाहिए. उन्हें अपने देश को बर्बाद मत करने दीजिए.

London turned red by spitting paan
(फोटो: इंस्टाग्राम)

आपको क्या लगता है, ये काम किसका हो सकता है? हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: 'खुद हाजिर हो नहीं तो…'यूपी विधानसभा में विधायक ने पान मसाला खाकर थूका, स्पीकर नाराज

Advertisement